
नहर मे अज्ञात महिला शव मिलने से मचा हड़कंप मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के आज़ाद नहर का
खेतासराय।जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शुक्रवार की सुबह आज़ाद नहर के रेलवे पुल मे फसी एक महिला का शव उतरया मिला ।पीला क्रीम कलर की जींस और कुर्ती पहने हुए थी।जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष गोरा रंग हाथ मे चूड़ी और शरीर पर कुछ चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।उक्त महिला नहर मे पानी के सहारे कहीं से बहकर जा रही थी तभी रेलवे के पुल मे फंस कर वहीँ स्थिर हो गयी।सुबह जब ग्रामीणों देखा तो इसकी सूचना शाहगंज पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह शव को बाहर निकलवाया शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस तरह से यंग महिला का शव मिलने से तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के स्तिथि स्पष्ट हो पायेगी।