Take a fresh look at your lifestyle.

लडकियों के नाम से सोशल साइट्स फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले,05 शातिर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

0 137
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना मुंगरा बादशाहपुर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके सोशल साइट्स आईडी बनाकर ठगी करने वाले 05 शातिर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाइल फोन, वाहन व नकदी बरामद-  डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मुंगरा बादशाहपुर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर जंघई रोड पर ब्लाक के पास से 05 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि ये सभी रुपये कमाने के उद्देश्य से राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ आदि जगहो से फर्जी सिम प्राप्त कर लेते है और इन्ही नम्बरो से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप आईडी बनायी जाती है। फर्जी आईडी से नव युवको को अपने जाल में फँसाकर ठगी करते है। फर्जी आईडी से लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजा जाता है।फ्रैन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर या मैसेज प्राप्त होने पर इनके द्वारा मैसेज/काल के माध्यम से लडकियों से सम्बन्ध बनाने व विडीयो काल के लिये मनपसंद लडकियों की फोटो व सम्पर्क हेतु वाट्सएप्प नम्बर भेजते है। वाट्सएप्प नम्बरो पर इनके द्वारा लोगों को उनकी लोकेशन व लडकियों की प्राइवेट अश्लील तस्वीरे व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है। उक्त सभी को अपराध का बोध कराते हुए आज दिनांक 10.10.2024 समय करीब 09.50 बजे मुंगरा बादशाहपुर ब्लाक के पास जंघई रोड ग्राम धौरहरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0स0-353/24 धारा-319(2), 318(4), 336(3), 111, 351(4) बीएनएस व 66घ, 67, 67ए, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। नाम पता अभियुक्तगण- 1.रिशान्त मिश्रा पुत्र बिरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पतईया थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज। 2.वेद प्रकाश पाण्डेय पुत्र फूलचन्द पाण्डेय निवासी ग्राम अरका फतेहपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी। 3.विशेष जायसवाल पुत्र रजनीश जायसवाल निवासी ग्राम देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर। 4.सौरभ यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव नि0 बाघम्बरी गद्दी दारागंज थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज। 5.प्रिंस तिवारी पुत्र स्व0 भरतलाल तिवारी निवासी ग्राम छदान थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। 6.लाइवा अंसारी पुत्री सन्नी अंसारी नि0 राजेन्द्र नगर नयापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद मीरजापुर। पंजीकृत अभियोग- मु0अ0स0-353/24 धारा-319(2), 318(4), 336(3), 111, 351(4) बीएनएस व 66घ, 67, 67ए, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008। विवरण बरामदगी-11 एन्ड्राइड मोबाइल फोन । 01 चारपहिया वाहन । 20000 रूपये नगद
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow