Take a fresh look at your lifestyle.

उचित मंच नही मिलने से मर रही लोगों की कलाकारी—चन्दन

0 155

उचित मंच नही मिलने से मर रही लोगों की कलाकारी—चन्दन

चन्दन और अंतरराष्ट्रीय गायिका भावना सिंह दिखाई देंगे हिन्दी विडियो एल्बम् में एक साथ

रियाजुलहक़ ख़ान (उत्तरशक्ति)

नगर संवाददाता जौनपुर

जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जलालपुर—उत्तर प्रदेश में कलाकारों की कमी नही है लेकिन उन्हे उचित मंच नही मिल पाता है जिसके चलते वे अपनी प्रतिभा कला को जनता के बीच नही पहुंचा पाते।जरूरत है केन्द्र व प्रदेश सरकार को ऐसे कलाकारों को मदद करने की जिससे न सिर्फ अपने प्रदेश का,बल्कि देश का भी नाम फिल्मी दुनिया में रोशन हो।उक्त बातें क्षेत्रिय फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ ने त्रिलोचन महादेव बाजार स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही।सेठ ने कहा कि यदि सरकार अच्छी फिल्मों को सब्सिडी मुहैया कराये तो वो दिन दूर नही जब उत्तर प्रदेश में भी एक बड़ी फिल्म इण्डस्ट्री बन जायेगी।देखा जाए तो इसी उत्तर प्रदेश से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम् कलाकारों ने अपने अभिनय के दम पर पुरे विश्व में अपनी पहचान बनायी है।

अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रथम बार त्रिलोचन महादेव मंदिर पर भगवान शिव का दर्शन करने पहुंची जिले की सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय गायिका भावना सिंह ने त्रिलोचन महादेव का दर्शन-पूजन कर मत्था टेका।प्रेसवार्ता में भावना ने बताया आज चन्दन के वजह से अपने जन्मदिन पर भगवान शिव का दिव्य व भव्य दर्शन करके धन्य हो गयी।भावना ने बताया कि उन्होंने 2013 में महुआ चैनल रियलिटी शो सुर संग्राम व बिग गंगा चैनल रियलिटी शो सारेगामापा रंगपुरवईया में प्रतिभाग कर जिले का मान बढ़ाया है।

इनके दर्जनों हिन्दी व भोजपुरी सुपर हिट एलबम तीज के बरतिया,पारंपरिक विवाह गीत,चली जा जान समेत दर्जनों एलबमों में अपनी आवाज व अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।इस वर्ष उनके नवरात्र देवी गीत शुभ नवरातर,सातो रे बहिनिया,कथि के ककहिया पूजा पांडलो में धूम मचाए है।चन्दन ने बताया बहुत जल्द एक बड़े बजट की हिन्दी विडियो एलबम में भावना व मैं साथ में अभिनय करते दिखाई देंगे।

जिसमे खुद भावना अपनी आवाज देंगी और अभिनय करेंगी।जिसकी शूटींग बहोत जल्द जौनपुर जिले सहित वाराणसी,मिर्जापुर जिले के रमणीय स्थलो पर की जाएगी। इस अवसर पर अभिनेता चन्दन ने भावना को चुनरी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर रमन सिंह,सुषमा सेठ, संगम जायसवाल,विनायक सेठ, टिन्कू गिरि,प्रद्दुम गिरि,हर्ष सेठ,दीपक दुबे, अशियम समेत तमाम् लोग मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow