
दलित नेता,लेखक और समाजसुधारक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शाहगंज नगर में स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को दलित नेता,लेखक और समाजसुधारक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के कांशीराम तस्वीर पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि शैलेंद्र यादव ललई ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कि मान्यवर कांशीराम ने एक समाज सुधारक के रूप में काम किया/और अपना पूरा जीवन दलितों और वांछितों की भलाई और उनकी तरक्की के लिए लगा दिया।और उन्हें,राजनीतिक
सामाजिक स्तर पर बराबरी का अधिकार दिलाने की लड़ाई अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहे।इस अवसर पर आभार प्रदर्शन शाहगंज चेयरमैन वीरेंद्र सिंह बंटी ने तो कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला राव अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव नेकिया तो वहीं कार्यक्रम का संचालन संचालन मकसूद अहमद ने किया इस अवसर पर मिथिलेश यादव विधानसभा अध्यक्ष,प्रमिला गौतम विधानसभा अध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी,मकसूद अहमद पूर्व सभासद,हरि नारायण यादव पूर्व सभासद, जय किशन गौतम,डॉ विकास गौतम,ज़ीशान शेख एवं राहुल गौतम आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई।