Take a fresh look at your lifestyle.

डांडिया महोत्सव का हुआ आयोजन

0 166

शिवकुमार प्रजापति

शाहगंज तहसील संवाददाता

शाहगंज जौनपुर। नगर मैं डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। हनुमान गढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में डांडिया महोत्सव का आयोजन खुशबू जायसवाल ने किया। आयोजन में मौजूद सैकड़ों प्रतिभागियों ने देवी और गरबा गीतों की धुन पर डांडिया खेला। शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया।

आयोजक ने बताया कि डांडिया नाइट में 500 से ज्यादा लोगों ने परिवार के साथ शिरकत की। कार्यक्रम में बेस्ट परफॉर्मर, बेस्ट गेटअप आदि श्रेणियों में अवार्ड भी दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी विवेक सेठ और विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता प्रदीप जायसवाल रहीं । प्रायोजक शीतल प्रसाद अग्रवाल, अरविंद अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, राजकमल जायसवाल, सुभाष चंद्र यादव, दिनेश गुप्ता आदि रहे ।

कुहू जायसवाल, तानिष गुप्ता निहारिका जायसवाल बिट्टू किन्नर, आँचल गुप्ता, बेस्ट किड्स गेटअप का खिताब मिला राजवीर जायसवाल, नव्या गुप्ता शिवन्या अग्रहरि, बेस्ट किड्स जोड़ी का खिताब मिला कुहू जायसवाल दर्शिका जायसवाल निवेदिता जायसवाल, नायरा जायसवाल, बेस्ट जोड़ी का खिताब मिला दिव्या गुप्ता अमिता गुप्ता, प्रिंस और तनिष्क गुप्ता, राजश्री और आद्रिका गुप्ता, बेस्ट फीमेल गेटअप का खिताब मिला प्रीति जायसवाल सपना गुप्ता दिव्या गुप्ता, हाईएस्ट रजिस्ट्रेशन का खिताब मिला रानी गुप्ता, प्रीति जायसवाल।
निर्णायक की भूमिका में सलमान शेख और ज्योति श्रीवास्तव रहीं।


कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपाअधीक्षक अजीत सिंह चौहान, भाजपा नेता ओम प्रकाश जयसवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की में बेस्ट परफॉर्मर, बेस्ट गेटअप,बेस्ट जोड़ी आदि श्रेणियों में अवार्ड भी दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी विवेक सेठ मोनू और विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता प्रदीप जायसवाल रहीं । और अतिथि के रूप में शोभना , राखी ,कनक ,अशोक ,गीता मुन्नी, जायसवाल महिला समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता , भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल,लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जसवाल ,वैदेही सखी की अध्यक्ष नीतू मिश्र,प्रायोजक शीतल प्रसाद अग्रवाल, अरविंद अग्रहरि, डॉक्टर टी. एन
त्रिपाठी,अरविंद यादव,मनोज अग्रहरि, राजकमल जायसवाल, सुभाष चंद्र यादव, दिनेश गुप्ता,अरविंद अग्रहरि ,बिट्टू किन्नर,आदि रहे ।


संचालन रविकांत जायसवाल ने किया । आयोजन समिति के ऋषिराज जायसवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।बागी और रूबी अग्रहरि, निहारिका, निवेदिता, जागृति चित्रवंशी,प्रियंक चित्रवांशी,सुमन साहू,कोपल अग्रवाल,विश्वानी जायसवाल ,रेखा साहू,कामिनी पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow