
बाइक पर ट्रिपलिंग कर के जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर किया घायल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के तीन दोस्त जो टाइल्स का काम करते हैं टाइल्स के काम करने के लिए गुलालपुर गए हुए थे।तभी शाम के लगभग 6:00 बजे घर के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।राहुल मौर्या 31 वर्ष पुत्र रामसागर मौर्या मुकेश प्रजापति 32 वर्ष पुत्र प्यारेलाल प्रजापति अखिलेश प्रजापति 34 वर्ष पुत्र जयराम प्रजापति जिसमें से अखिलेश प्रजापति ने अपने परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी।तभी मौके पर परिजनों पहुंचकर एंबुलेंस को कॉल कर जिला अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया।सूत्रों हवाले से पता चला है कि ट्रैक्टर अभी नया था मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया