
धनुष टूटते ही सीता ने राम के गले में डाली जयमाल
निशानाथ संवाददाता खेतासरायखेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)।नगर के सोंधी मोहल्ला में चल रही रामलीला में रविवार की रात सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। श्रीराम ने शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई और धनुष तोड़ दिया। धनुष टूटते ही सीता ने राम के गले में जयमाल डाल दी। पूरा पंडाल श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। रामलीला मंचन में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिव धनुष टूटने के बाद परशुराम लक्ष्मण का संवाद सुन श्रोता भाव विभोर हो गए।धनुष यज्ञ देखने के लिए श्रोता सुबह तक डटे रहे। धनुष टूटने पर परशुराम पहुंचे। उन्होंने धनुष टूटा देख क्रोध व्यक्त किया। परशुराम जी का क्रोध देखकर श्रीराम ने कहा कि शिव धनुष तोड़ने वाला कोई आपका दास ही होगा। जिस पर परशुराम ने कहा की शिव का धनुष तोड़ने वाला मेरा दास कदापि नहीं हो सकता है।
परशुराम व श्री राम का संवाद सुनकर लक्ष्मण जी बोले कि उन्होंने बचपन में बहुत से धनुहीं तोड़ी तो आपने इस प्रकार कभी क्रोध नहीं किया। भगवान श्रीराम की भूमिका आदर्श श्रीवास्तव और लक्ष्मण की भूमिका शिवम श्रीवास्तव ने अदा की। जनक का अभियन विक्की यादव एवं परशुराम का अभिनय अभिषेक नंद सिन्हा ने की। प्रबंधक डा.विमल श्रीवास्तव और अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।