Take a fresh look at your lifestyle.

महासमिति के नये सदस्यों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

0 191
महासमिति के नये सदस्यों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक में बनायी गयी अगली रणनीति
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति द्वारा रविवार को आयोजित एक समारोह में महासमिति के नये सदस्यों की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ सम्मान समारोह भी किया गया। नगर के टीडीपीजी कालेज के पीछे वाजिदपुर उत्तरी में संरक्षक डा. राम नारायण सिंह के आवास पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।
इस मौके पर सर्वप्रथम मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद संरक्षक विजय सिंह, संरक्षक रामजी जायसवाल, विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू, जिला विपणन अधिकारी अनिल साहू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात् महासमिति से जुड़ने वाले नये सदस्य नीरज शाह, दिलीप जायसवाल,सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा,पंकज जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, अभिजित जायसवाल,संकल्प गुप्ता,अभि श्रीवास्तव, रोहन जायसवाल को संरक्षक मण्डल द्वारा माल्यार्पण करते हुये मेडल पहनाया गया।
साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने नवागत सदस्यों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संस्थापक स्व.सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव ने किया।इस अवसर पर अतुल जायसवाल,दीपक कुमार,कृष्णकान्त विश्वकर्मा, डा.हर्षित गुप्ता,डा.आशुतोष सिंह, राकेश वर्मा,संतोष यादव,शिवा गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।अन्त में राहुल सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow