Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर जनपद इंटर की टॉपर छात्रा बनी एक दिन के लिए डीएम सुनी जानता की फ़रियाद

0 170

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।यूपी बोर्ड के वर्ष 2024 की इंटर टॉपर छात्रा आज डीएम बनकर जनता की समस्याएं सुनी।वह जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जन समस्याओं का निस्तारण भी की।उसने बताया कि सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद के आये है।यह छात्रा सेजल गुप्ता इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है।उसके बाद आईएएस बनना चाहती है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिलाओं बच्चो का सुरक्षा,सम्मान व स्वलम्बन बनाने के क्रम में आज जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में कुटीर चक्के इंटर कॉलेज की छात्रा सेजल गुप्ता को डीएम बनाया। सेजल डीएम की कुर्सी बैठकर जनता की समस्याओं को सुनी और निस्तारण भी की। छात्रा को डीएम की कुर्सी पर बैठा देख तमाम फरियादी हतप्रभ दिखे। सेजल ने बताया कि सबसे अधिक मामले जमीन पर बाउंड्रीवाल कराने के आये है । सेजल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है उसके बाद वह आईएसएस अधिकारी बनने के लिए प्रयास करेगी । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि महिलाओं बच्चो का सुरक्षा, सम्मान व स्वलम्बन हो आज इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉपर सेजल को डीएम नामित किया गया है ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow