
केराकत नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कृष्णचन्द्र उपाध्याय राजू सांड़ एक्सीडेंट से हुवे घायल।
केराकत नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कृष्णचन्द्र उपाध्याय राजू सांड़ एक्सीडेंट से हुवे घायल।
सूचना मिलने पर अध्यक्ष को देखने के लिए शुभ चिंतकों,व्यापारियों एवं माननीयों की लगी भीड़।![]()
![]()
![]()
![]()




केराकत जौनपुर(उत्तरशक्ति)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत नगर अध्यक्ष एवं नगर पंचायत केराकत के एसबीएम ब्रांड एंबेसडर एवं पूर्व सभासद प्रतिनिधि कृष्णचन्द्र उपाध्याय राजू थीरेपी कराकर घर लौटते समय सांड़ एक्सीडेंट से गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है।कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत नगर अध्यक्ष कृष्णचन्द्र उपाध्याय राजू केराकत के मनियरा मोड़ पर स्थित एक डॉक्टर से अपना थीरेपी कराकर अपनें घर मोहल्ला नालापार स्थित आवास पर जा रहे थे कि अचानक उनके बाईक के सामने तेज रफ्तार से दौड़ते हुए एक सांड़ आ गया।और उससे लड़ जानें के कारण वह अपनी बाईक से गिर पड़े। जिससे उनके सिर समेत पूरे शरीर में चोट लग जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर केराकत चेयरमैन प्रतिनिधि एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत प्रभारी कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू और यूवा नेता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत प्रभारी अलाबक्श खान राजन दोनों प्रभारीयों नें तत्काल नगर अध्यक्ष कृष्णचन्द्र उपाध्याय राजू को केराकत स्थित डाक्टर के पास लेजाकर उनका इलाज कराया गया। उनको आराम मिलने पर दोनों प्रभारीयों द्वारा मोहल्ला नालापार स्थित उनके आवास पर लेजाकर पहुंचाया गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष कृष्णचन्द्र उपाध्याय राजू को देखने के लिए सम्भ्रांत जनों, संगठन के लोगों एवं केराकत के व्यापारी बंधुओं और शुभचिंतकों की काफी संख्या में भीड़ लगने लगी। प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा हुआ है।