Take a fresh look at your lifestyle.

जेसीआई जौनपुर चेतना ने आयोजित किया भव्य महान दिवस एवं डांडिया नाइट कार्यक्रम

0 266

जेसीआई जौनपुर चेतना ने आयोजित किया भव्य महान दिवस एवं डांडिया नाइट कार्यक्रम

जौनपुर(उत्तरशक्ति)
जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा अध्यक्ष मीरा अग्रहरि के अध्यक्षता में नगर एक होटल में जेसी सप्ताह के समापन के अवसर पर भव्य महान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंजू कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ स्वाति यादव उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं रिद्धिमा कन्नौजिया व सिद्धिमा कन्नौजिया द्वारा गणेश वंदना से किया गया।
सर्वप्रथम जेसी सप्ताह चेयर पर्सन सरला माहेश्वरी द्वारा पुरे जेसी सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत कि गई एवं विशेष सहयोग के लिए अनिता गुप्ता, शारदा गुप्ता, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, मंजू जायसवाल, मीनू बरनवाल को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात अध्यक्ष मीरा अग्रहरि द्वारा जेसीआई जौनपुर चेतना के स्तंभ सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया जिसमे संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाषा श्रीवास्तव को संस्था को निरंतर अपने योगदान के लिए सम्मानित किया गया, इसके उपरांत पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ एवं जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ सहित उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ अंजू कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ स्वाति यादव ने अपने उद्बोधन में नारी सशक्तिकरण के बारे में लोगो को जागरूक किया एवं जेसीआई चेतना के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इसके उपरांत भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया जिसमे सभी सदस्यों सहित विभिन्न संस्थाओं से आए हुए अतिथियों ने सहभागिता लिया। डांडिया नाइट का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप के सौजन्य से कराया गया। इस कार्यक्रम में सचिव वंशिका सिंह, कोषाध्यक्ष मीना गुप्ता सहित जेसीआई जौनपुर चेतना की सभी सदस्यों में अंजू पाठक मीनू बरनवाल ,अनीता गुप्ता चंदा बरनवाल ,शारदा गुप्ता, संचित बैंकर, पूनम जायसवाल, शिवानी चौरसिया, दीपिका सिंह, प्रियंका सिंह ,रोशनी केसरवानी, विभा गुप्ता, शिल्पी जायसवाल ,शिवांगी खरे, मंजू जायसवाल आदि मौजूद थी ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आकांक्षा द्विवेदी एवं सागर सोलंकी ने किया, कार्यक्रम के उपरांत महान दिवस के कार्यक्रम संयोजक फर्स्ट लेडी ऑफ जोन 2020 अनिता सेठ एवं ममता केसरवानी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow