Take a fresh look at your lifestyle.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेयरों को किया गया सम्मानित

0 227

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेयरों को किया गया सम्मानित

सर्वे से अनुदान, स्कीम व निर्णयों का लाभ पहुंचाने में मिलेगी मदद – जिलाधिकारी

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़लाल) की गति बढ़ गई। 10 दिनों में जनपद मे 354295 गाटा सर्वे किया गया, शासन के निर्देश के क्रम में 20 अगस्त से खरीफ फसलों का सर्वे प्रारम्भ हुआ जिसे 05 अक्टूबर तक निर्धारित 2622 गाँवो में कुल 1733553 सर्वे का लक्ष्य पूर्ण करने है।
जिलाधिकारी के मोटीवेशन से विगत एक सप्ताह मे प्रतिदिन जनपद के सर्वेयरों द्वारा प्रदेश के टॉप-20 सर्वेयरों में स्थान ला रहे है। रविवार को प्रदेश के टॉप 20 सर्वेयरों में से 10 सर्वेयर जनपद के रहे जिनमें शैलेन्द्र मिश्र प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किये।अशोक यादव द्वितीय, नीलेश सिंह तृतीय, पुष्प राज मौर्य छठे, दीपक उपाध्याय आठवें, उमेश यादव नौंवे, ऋतुराज कुमार दसवें,अंकित तेरहवें,पवन गुप्ता चौदहवें तथा वृज किशोर पंद्रहवे स्थान पर रहे। दिनांक 21 सितम्बर को रोशन अली तृतीय तथा अतुल तिवारी ने प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किए।इसीतरह दिनांक 20 सितम्बर को हर्ष तिवारी प्रदेश में प्रथम, पुनीत पाल ने तृतीय एवं सौरभ पटेल ने राज्य मे पांचवा स्थान प्राप्त किया। 19 सितम्बर को रति यादव ने द्वितीय स्थान, 18 सितम्बर को अशोक यादव ने नौवा स्थान, 16 सितम्बर को पुनीत पाल द्वारा सातवाँ स्थान, 14 सितम्बर को सौरभ सिंह ने 15 वा स्थान प्राप्त किया था। सोमवार को सदर तहसील के नीलेश सिंह, पुष्पराज मौर्य, दीपक उपाध्याय, उमेश यादव और अंकित की जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शेष को भी अंग वस्त्र एवं प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।जिससे अन्य सर्वेयरों को प्रेरणा मिलेगी तथा सभी सर्वेयर द्वारा पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कार्य करते हुए कार्य मे गति दिया जा रहा है।
एक सप्ताह पूर्व प्रदेश में जनपद की 40 वी रैंक थी।वही अब दिनांक 23 सितम्बर को 20 वी रैंक हो गयी है।इसी तरह कार्य करते रहे तो जल्द ही जनपद की रैंक टॉप 10 में आने की पूरी उम्मीद है। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 60612 सर्वे किया गया, दिनांक 21 सितम्बर को प्रदेश में सबसे ज्यादा 46718 सर्वे जनपद जौनपुर में ही किया गया।इसी क्रम में 20 सितम्बर को 37638 सर्वे, 19 सितम्बर को 51651 सर्वे, 18 सितम्बर को 39905 सर्वे किया गया,16 सितम्बर को 42864 सर्वे हुआ।रैंक 30 वी, 15 सितम्बर को 33409 सर्वे, रैंक 31 वी तथा 14 सितम्बर को 34556 सर्वे के साथ 40 वी रैंक थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने और किसानों तक सरकारी अनुदान, योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए सरकार डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) करा रही है। उद्देश्य यह है कि संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल सत्यापित स्रोत के रूप में ऐसे ईकोसिस्टम व डाटा वेस को विकसित किया जाएगा।जिससे जरूरत पड़ने पर रियल टाईम में स्थितियों का आंकलन किया जा सके।इसी तरह उपयुक्त योजना तैयार की जा सकें, इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण आकड़ो की जानकारी मिल सकेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी पवन सिंह, उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, जिला एवं तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow