Take a fresh look at your lifestyle.

सुरेश कुमार ने किया खेतासराय का नाम रोशन राजनीति पर किया शोध

0 253

सुरेश कुमार ने किया खेतासराय का नाम रोशन राजनीति पर किया शोध

पीएच-डी की उपाधि मिलने से शुभ चिंतकों में खुशी की लहर।

निशानाथ संवाददाता खेतासराय

खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर मेधावियों को 96 स्वर्ण पदक प्रदान किए। वही 508 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। जिसमें स्थानीय कस्बा निवासी सुरेश कुमार को राजनीति विज्ञान में पीएच.डी. की उपाधि मिला। उन्होंने अपना शोधकार्य तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता यादव के निर्देशन में पूर्ण किया है। वर्तमान समय में टी.डी.पी.जी. कॉलेज जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मार्ग दर्शक डॉ. गीता यादव को देते हुए कहा कि राजनीति पर किया गया शोध मील का पत्थर साबित होगा राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगा राजनीति से जुड़े लोगों को इस शोध को अवश्य पढ़ना चाहिए जिससे राजनीति में पारदर्शिता आएगी और साथ में लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
उन्हों ने कहा इस मुकाम तक पहुँचने में गुरुजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन रहा। बिना गुरु के ज्ञान अधूरा है।गुरु ही आपको जीवन के अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता, मामा-मामी और दोस्तों को दिया है। इस उपलब्धि के बाद लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर राजबहादुर प्रजापति, असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ सिंह, प्रवक्ता रेखा यादव, पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी,मनीष गुप्ता,अनूप गुप्ता, डा.मोहम्मद आज़म खान, डॉ.अमलेंद्र गुप्ता, कैप्टन राजेश यादव, इण्डेन गैस एजेंसी की संचालिका एडवोकेट कुसुम सिंह, कांग्रेस नेता अबसार कुरैशी, अन्नू, रोहित यादव, दिव्याश तिवारी आदि लोग ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow