
बीमारी से परेशान उड़ीसा से दर्शन-पूजन के लिए आए युवक नें किया सुसाइड
बीमारी से परेशान उड़ीसा से दर्शन-पूजन के लिए आए युवक नें किया सुसाइड
वाराणसी(उत्तरशक्ति)सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित केबल कार पेइंग गेस्ट हाउस में उड़ीसा से आए युवक ने बीमारी से परेशान युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।गेस्ट हाउस के कमरे में तीन दिनों से रुका हुआ था युवक कमरे से कोई भी आहट ना आते हुए।देख काफी देर के बाद होटल के कर्मचारियों को शक हुआ तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।सूचना देने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस नें पहुँच कर कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला।वहीं बगल में टेबल पर पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला सुसाइड नोट में युवक के द्वारा बीमारी की बात सामने आई फिर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से संपर्क में जुट गई वाराणसी पुलिस वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित गेस्ट हाउस का था मामला