Take a fresh look at your lifestyle.

चोरी कें मामले मे विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव फेका अली नगर

0 106

चोरी कें मामले मे विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव फेका अली नगर

वाराणसी(उत्तरशक्ति)चोरी कें मामले मे युवक की जबरदस्त पिटाई मौत कें बाद उसका शव फेका अलीनगर मे बताया जाता हैं।की सोमवार की रात्रि जैतपुरा थाना क्षेत्र कें मनहर इलाके मे पाईप की बोरिंग हो रही थी इस दौरान एक मानसिक विक्षिप्त युवक वहाँ घूमते पंहुच गया वहाँ से क़ुछ समान चोरी करने लगा जिसपर तीन मजदूर सहित आस पास कें लोग मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दिये जिससे उसकी मौत हो गईं।उसके लाश को वह ठिकाने लगाने कें लिये अलीनगर थाने से क़ुछ दूर रोड कें किनारे फेक कर भाग गये।जब युवक दो दिन घर नहीं पंहुचा तो मंगलवार की रात्रि उसके दो भाई उसका पता करते जैतपुरा मनहर पहुचे तो पता चला की उसके भाई की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दिया गया हैं।जिसपर वह जैतपुरा थाने पंहुच एक लिखित तहरीर दिया मौके पर पहुचे जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा दो लोगो को पकड़ कें थाने लाये जिनसे पूछताछ किया जा रहा है।उनके द्वारा बताया गया की युवक की लाश अलीनगर थाने से आगे रोड किनारे पर फेक़ भाग आये हैं।जिसपर जैतपुरा पुलिस की सूचना पर रात्रि को अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पंहुच लाश कब्जे मे लिया जिसका पोस्टरमार्ट बुधवार को चंदौली मे कराया गया मृतक पपू 33 वर्ष निवासी भदऊ चुंगी रहने वाला हैं।वह मजदूरी का काम करता था इधर क़ुछ वर्ष से मानसिक़ विक्षिप्त होने कें कारण इधर उधर आस पास घूमता रहता था।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow