Take a fresh look at your lifestyle.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्जी मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव के परिवार को दी आर्थिक मदद

0 95

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्जी मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव के परिवार को दी आर्थिक मदद

मंगेश का एनकाउंटर नही हत्या की गई:- लालबिहारी यादव

मंगेश यादव फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच होनी चाहिए:बाबूसिंह कुशवाहा

पुलिस की भूमिका पूर्णतया संदिग्ध है मंगेश को न्याय की मांग:- राकेश मौर्य

जौनपुर(उत्तरशक्ति)गत दिनों 5 सितंबर को बदलापुर के ग्राम अगरौरा थाना बक्सा निवासी मंगेश यादव की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी।जिसका संज्ञान खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया और पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य सहित वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत जानकारी लेकर विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव को मंगेश यादव के घर भेजा और शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों से पूरी जानकारी ली।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मंगेश के परिवार से मिलाकर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पूरी घटना की जानकारी दी जिसपर मंगेश के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से चेक के माध्यम से 2 लाख की मदद की है।
आज नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में मंगेश यादव के घर जाकर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व मंत्री श्रीमती संगीता यादव, डा. जितेंद्र यादव, राघवेंद्र यादव, महेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, श्यामबहादुर पाल ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, रामजतन यादव, गुलाब यादव रीठी, ऋषि यादव, मनोज कुमार मौर्य, संजय यादव सहित अन्य सपाजनों के साथ मंगेश यादव के पिता राकेश यादव के नाम 2 लाख का चेक सौंप कर भविष्य में भी हर संभव मदद का वादा किया।
उक्त अवसर पर पत्र प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देते हुए विधान परिषद में नेता विपक्ष ने कहा कि पुलिस ने खुद स्वीकार किया की हमने एनकाउंटर किया है, और मुठभेड़ में दोनो तरफ से फायरिंग होती है।
ये एनकाउंटर हुआ नही किया गया है जो हत्या है।ऐसे में हम सपा के लोग न्याय की मांग करते हैं।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं सांसद बाबूसिंह कुशवाहा और विधायक लकी यादव ने कहा कि ये सरासर हत्या है हत्यारी पुलिस पर मुकदमा लिखा जाए और इस कथित मुठभेड़ की भी न्यायिक जांच करा के दोषियों को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामवासियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow