Take a fresh look at your lifestyle.

जश्ने यौमुन्नबी स.अ.व का ऐतिहासिक जुलूस सकुशल सम्पन्न

0 501

जश्ने यौमुन्नबी स.अ.व का ऐतिहासिक जुलूस सकुशल सम्पन्न

रातभर चले जुलूस में अखाड़ों ने दिखाया करतब तो अंजुमनों ने बांधा शमा

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ज़िला संवाददाता

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जनपद का ऐतेहासिक जुलूस जश्न ए यौमुन्नबी स.अ.व व जुलूसे मदहे सहाबा अपनी रिवायात के मुताबिक 16 सितम्बर को शाही ईदगाह से मग़रिब की नमाज़ के बाद उठकर अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ। शाही अटाला मस्जिद फज्र की नमाज़ से पहले पहुंचकर सकुशल सम्पन्न हुआ जिसके बाद मरकज़ी सीरत कमेटी के सदर सद्दाम हुसैन ने अपनी टीम के साथ दुआ मांगी और सबका शुक्रिया अदा किया।
रातभर चले इस जुलूस में फन सिपा गिरी के अखाड़ों ने खेल का प्रदर्शन किया तो वही अंजुमनों ने नज़्म ख्वानी करके महफिल में वाहवाही लूटी।तारीखी जुलूस में अंजुमनो की हौसला अफजाई के लिए इनाम का इंतजाम रहा। जिसमे अंजुमन चारयारी उमर खां बड़ी मस्जिद की अंजुमन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अव्वल मुकाम हासिल किया तो वही दूसरे नंबर पर अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला व तीसरे नंबर पर अंजुमन रहमानिया कला बड़ी मस्जिद रही।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow