Take a fresh look at your lifestyle.

सीएचसी शाहगंज कायाकल्प अवार्ड में जनपद में प्रथम

0 173

सीएचसी शाहगंज कायाकल्प अवार्ड में जनपद में प्रथम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज का प्रदेश में सातवां स्थान

स्वच्छ वातावरण के साथ हर वर्ग के मरीजों का होगा बेहतर इलाज :डॉ रफी़क फारुकी

शिव कुमार प्रजापति

शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) कायाकल्प अवार्ड योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज प्रदेश में सातवां स्थान तथा जनपद में प्रथम स्थान पा कर रिकार्ड दर्ज किया । कायाकल्प की टीम जो भारत सरकार के दिशा निर्देश पर और कई बिंदुओं पर जांच करती है। जिसके अन्तर्गत बिंदुवार समीक्षा की जाती है और उसके पश्चात अंक प्रदान किए जाते हैं।इसमें अस्पताल के भवन की मरम्मत तथा उसकी दशा,परिसर की साफ सफाई ,पुराने सामान का सदुपयोग , कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां,सामानों का रखरखाव,नीचे डाक्टर अधीक्षक का बयान है अलग बाक्स में लगायें सफाई व्यवस्था,नए पार्क का निर्माण ,मरीजों की बढ़ती हुई संख्या,लेबर रूम की दशा दिशा,तथा बढ़ती हुई डिलीवरी की संख्या,भर्ती मरीजों की संख्या,उनका बेहतर उपचार,मरीज से लिया गया फीडबैक , परिसर में प्रकाश की व्यवस्था,परिसर में भवन की हालत ऐसे तमाम बिंदु है जिस पर टीम बारीकी से घंटों जांच करती है l और अंत में समस्त कर्मचारी चिकित्सा अधिकारियों और उन तमाम जिम्मेदारों से संबंधित सवाल जवाब किए जाते हैं जो मरीज के लिए लाभकारी और उनके उपचार में लाभकारी है । फिर प्रदेश से रैंक नम्बर दिया जाता है ।उत्तर प्रदेश प्रदेश में लगभग 795 अस्पतालों में से कायाकल्प की समीक्षा करके नतीजे घोषित किए जाते हैं और जो अस्पताल सर्वाधिक नंबर पाता है। उसको प्रथम स्थान उसके साथ में अन्य को उसी हिसाब से स्थान मिलते हैं।

 

कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में सातवां स्थान पर चयनित होने पर समस्त स्टाफ को बधाई । जनपद में प्रथम स्थान पाने से हम सभी गौरवान्वित है। हर वर्ग के लोगों का स्वच्छ वातावरण में और बेहतर इलाज होगा।

डॉ रफी़क फारुकी
अधीक्षक सीएचसी शाहगंज जौनपुर

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow