Take a fresh look at your lifestyle.

स्लो बाइक रेस में आकाश यादव, स्लो साइकिल रेस में सौरभ गौतम और फैरी अग्रहरि पहले स्थान पर

0 391

स्लो बाइक रेस में आकाश यादव, स्लो साइकिल रेस में सौरभ गौतम और फैरी अग्रहरि पहले स्थान पर

सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा यशी करण और छात्र हर्ष यादव को मिला प्रतिभा सम्मान पुरस्कार

शाहगंज जौनपुर( उत्तरशक्ति ) कस्बे में गुरुवार शाम स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस के जरिए यातायात जागरूकता का अभियान चलाया गया । सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने घासमंडी चौक पर आयोजित प्रतियोगिता के जरिए लोगों से धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित घर पहुंचने को जिम्मेदारी समझाने की अपील की । प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । स्लो बाइक रेस में आकाश यादव, स्लो साइकिल रेस में सौरभ गौतम और फैरी अग्रहरि पहले स्थान पर रही । स्लो साइकिल रेस के विजेता बालक और बालिका को पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई । इस मौके पर सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा यशीकरण और छात्र हर्ष यादव को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार भी दिया गया ।

अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि यातायात सुरक्षा जागरूकता के लिए हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । जेसी सप्ताह चेयरमैन संदीप यादव ने बताया कि डायमंड जेसी सप्ताह के चौथे दिन आयोजित प्रतियोगिता में स्लो बाइक रेस का खिताब आकाश यादव ने सबसे धीमे बाइक चलाकर जीता । दूसरे स्थान पर विवेक यादव रहे । स्लो साइकिल रेस के बालिका वर्ग में फैरी अग्रहरि पहले, अंतिमा दूसरे और सीमा तीसरे स्थान पर रहीं । स्लो साइकिल रेस के बालक वर्ग में सौरभ गौतम पहले, तलहा दूसरे और रेहान अख्तर तीसरे स्थान पर रहे ।

विजेताओं को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा, अमृत अग्रहरि, दिनेश चंद्र गांधी और रविकांत जायसवाल ने अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम लोगों को धीरे और सुरक्षित चलने का संदेश देने में पूरी तरह सफल रहा । कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन दीपक जायसवाल, निर्भय जायसवाल, सौरभ सेठ ने किया ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow