Take a fresh look at your lifestyle.

सरपतहा में धारदार हथियार से गला काटकर वृद्ध की हत्या, आरोपी गिरफ्तार,

0 128

सरपतहा में धारदार हथियार से गला काटकर वृद्ध की हत्या, आरोपी गिरफ्तार,

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसियाबहार गांव में धारदार हथियार से गला काट कर वृद्ध की हत्या कर दी गई।हत्यारोपी को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।बताया जा रहा है कि हत्यारोपी को वृद्ध ने मोबाइल चारी के आरोप में पीटा था और उसने बदला देने के लिए घटना को अंजाम दिया। 65 वर्षीय मृतक रामजीत बिन्द चार भाइयों में सबसे बड़ा था। गुरुवार की रात भोजन कर वह खेत की रखवाली करने गया था।शुक्रवार सुबह घर से तीन सौ मीटर दूर छप्पर में उसका रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना का कारण मोबाइल चोरी बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि गुरुवार को हत्यारोपी मोबाइल चोरी में पकड़ा गया था, मृतक द्वारा उससे मोबाइल वापस करने का दबाव बनाया गया था।जिसे आक्रोशित विकास बिन्द द्वारा गुरुवार की रात धारदार हथियार से रामजीत बिन्द (65) की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद बर्मा क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान व सर्किल की पुलिस के अलावां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गयी गयी थी। मृतक अपने छोटे भाई गणेश के साथ रहता था।मृतक का भाई जब सुबह खेत में सब्जी तोड़ने गया तो देखा कि राम जीत बिन्द कि खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था।किसी धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow