Take a fresh look at your lifestyle.

फ्राड से चार लाख 70 हजार रुपये खाते में वापस कराया,

0 153

फ्राड से चार लाख 70 हजार रुपये खाते में वापस कराया,

जौनपुर(उत्तरशक्ति)पैसा डबल करने के चक्कर में साइबर फ्राड के शिकार व्यक्ति का चार लाख सत्तर हजार रुपये उसके खाता में शाहगंज की पुलिस ने वापस कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा थाना शाहगंज के कुशल नेतृत्व में आवेदक गौरव गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी श्रीरामपुर रोड थाना शाहगंज के साथ हुये फ्राड में अपने पैसे को डबल करने के लिए आन लाइन किसी अननोन व्यक्ति के कहने पर बराबर पैसा डालते गये और जब उन्होने अपने 5-6 लाख रुपये के लगभग लगा दिये तथा जब आन लाइन स्कीम के तहत गौरव गुप्ता का पैसा डबल नही हुआ तो उनको लगा कि मेरे साथ फ्राड हो गया है तभी उन्होने थाना शाहगंज जाकर सम्पर्क किये तो उनके शिकायत पर कम्पलेन दर्ज कर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना शाहगंज पर तैनात सीसीटीएनएस कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा के प्रयास कर काफी मेहनत कर न्यायालय के आदेश से सम्बन्धित एकाउन्ट से आवेदक गौरव गुप्ता के एकाउन्ट में चार लाख सत्तर हजार रुपये विभिन्न तिथियों को वापस कराया गया।
गौरव गुप्ता को बताया गया कि आन लाइन किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करे और सभी लोगो से यही अपील है कि आन लाइन किसी भी व्यक्ति के ऊपर विश्वास ना करे और पैसे ट्रान्सफर करने से पहले अच्छी तरह से जाँच पडताल कर ले। वर्तमान में पुलिस के नाम अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन करके लोगो को गिरफ्तारी के नाम पर, आन लाइन पार्सल के नाम पर, ड्रग्स के नाम पर, अश्लील विडियो देखने के नाम पर, आपके बच्चे द्वारा अपराध करने के नाम पर आप लोगो से डरा धमका कर आन लाइन पैसे ट्रान्सफर करा लेते है तो इस सम्बन्ध अवगत कराना है कि पहले अपने स्थानीय लोकल पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी ले, नही तो आप लोगो को अपने कमाये हुये पैसे गँवाने पड सकते है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow