
वाराणसी कैंट थाने का चार्ज सम्हालते ही क्षेत्र में चोरी छेड़खानी जाम की समस्या पर लगा अंकुश राजू सिंह कोतवाल
वाराणसी कैंट थाने का चार्ज सम्हालते ही क्षेत्र में चोरी छेड़खानी जाम की समस्या पर लगा अंकुश राजू सिंह कोतवाल
डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति)कैंट इंस्पेक्टर से हुई मुलाकात पर चर्चा हुई पुलिसिंग पर अपनी बात को उन्होंने खुल के रखा 98 बैच
बिहार बक्सर के निवासी है कोतवाल राजू सिंह।कैंट थाने का चार्ज लिये एक महीना ही हुआ है जिसमें कई टॉप टेन अपराधी से हुई मुठभेड़ और घटना क्षेत्र में रुकी तीन गैंगस्टर बनाय है।1885 के अंग्रेजो के जमाने का थाना है जिसमें में टाइप 3 के 2 आवास है टाइप 1 के 5 आवास है थाने की पाच पुलिस चौकी है जिसमें 159 पुलिस कर्मी सम्हालते है कैंट थाने क्षेत्र के नागरिक की सुरक्षा
कैंट इंस्पेक्टर राजू सिंह ने क्राइम पर अच्छी पकड़ और एक अच्छी क्राइम टीम बनाकर किए रिकार्ड तोड़ कई खुलासे करते हुए किया पुलिस का एकबाल कायम और जिले के
कई थानेदार के लिये एक मिशाल कायम किए जिले की पहली पोस्टिंग हुई थी 22 दिन की फिर उसके बाद सिगरा थाने कि कमान 22 महीने फिर कैंट एक महीने से कैंट थाना का चार्ज लिये है।
प्रधानमन्त्री जी के संसदीय क्षेत्र के जिले का खास थाने के खास इंस्पेक्टर राजू सिंह जहा भी चार्ज लिये वो एक सर्वाधिक अपराध वाला क्षेत्र होने के बावजूद अपराध पर तुरंत नियन्त्रण करना सभी के बस की बात नहीं थी लेकिन अपने अच्छे व्यवहार और सटीक मुखबिर के वज़ह से बड़ी से बड़ी घटना को खोलने से चुके नहीं क्राइम कन्ट्रोल चार्ज लेते ही सिगरा थाने कि डेली थाने पर चौकी इनचार्ज की मीटिंग लेना उचित दिशा निर्देश दिए साथ ही साथ क्राइम टीम में सब-इंस्पेक्टर और सिपाही कुछ अलग ही करके सिर्फ खुलासे पर ही फोकस किए और हर घटना पर खुलासा सिगरा पर होता गया।सिगरा थाने के अपने 22 महीने के कार्यकाल में कई मुठभेड़ भी हुई अपराधियों से और गिरफ्तारी भी हुई अच्छी सबसे चर्चित घटना हत्या का खुलासा हुआ।
बीजेपी नेता हत्या कांड त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को खोला भी और एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारी भी किए दबिश देकर
सबसे बड़ी चैलेंजर्स था 50 लाख से अधिक की आधा दर्जन चोरी सोनिया क्षेत्र गांधी नगर विद्यापीठ क्षेत्र नगरनिगम सिगरा
आदि बड़ी चोरी जितना भी हुआ अधिकांस की पी सी हुई ।सिगरा के अपने कार्यकाल एक बड़ी समस्या थी महिला दरोगा और महिला सिपाही के लिये बाथरूम नहीं था इन्हें शौचालय जाना पड़ता था उसे थाने में जगह बनाकर शौचालय का निर्माण करवाया महिला हेल्प डेस्क को सही करवाया कोतवाल रूम थाने के कई काम हुए सिगरा थाना क्षेत्र की एक बड़ी समस्या थी जाम की सीपी साहब के निर्देशन में काम हुआ और जाम से निजात मिला I
महिलाओ के प्रति अपराध पर विशेष महिला डेस्क प्रभारी से डेली चर्चा और कार्यवाही तत्पर होने से अपराध पर अंकुश लगा था .400 विवेचना थी सिगरा पर उसके खत्म करके 115 पर लाइ थे। कैंट कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि कैंट थाने की सभी पुलिस चौकी पर एक महिला दरोगा है महिलाओ से जुड़े समस्या का हल निकाला जाता है संतुष्ट नहीं होने पर थाने पर बुलाकर उनसे खुद बात करते हैं और कार्यवाही तुरंत करते हैं।