
जौनपुर रोहिंग्या व अवैध बांग्ला देश के रहने वाले संदिग्धों की हो पहचान:–आज़ाद सनातन सेना
जौनपुर रोहिंग्या व अवैध बांग्ला देश के रहने वाले संदिग्धों की हो पहचान:–आज़ाद सनातन सेना
रियाजुलहक़ ख़ान संवाददाता नगर जौनपुर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)जनपद में आए अवैध संदिग्ध रोहिंग्या व बांग्लादेशियों द्वारा आए दिन चोरी व जानलेवा हमला से परेशान होकर आजाद सनातन सेना के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप पाण्डेय “जोगी” के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सर्वप्रथम जिलाधिकारी जौनपुर को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर को दिए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक जौनपुर को एक संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक नगर के माध्यम से इस आशय से दिया गया।कि नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या व बांग्ला देश के जो भी लोग भीख मांगने व कूड़ा उठाने का कार्य करते हुए।
चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं।तथा मना करने पर जान लेवा हमला भी करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आजाद सनातन सेना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि इनको चिन्हित करते हुए।इनके आधार कार्ड, राशनकार्ड या जो प्रमाणपत्र बने हैं उनकी गहनता से जांच हो, अगर फर्जी मिलते हैं तो कठोर कार्यवाही करते हुए जिले से बाहर निकाला जाए। ज्ञापन में हाल में ही हुए 2 घटनाओं का भी जिक्र किया गया। ज्ञापन देने वालों में आजाद सनातन सेना के साथ जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष भी साथ रहें। जिसमे मुख्यरूप से किशन कुमार, चंद्र शेखर सेठ, संदीप सेठी, बबलू सिंह, अनुप गुप्ता, गुलाब तिवारी, वरुण श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार सैनी, विकास कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।