Take a fresh look at your lifestyle.

एडीजी हुए सख्त:बोले,पीड़ितो पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमें होंगे खारिज

0 127

एडीजी हुए सख्त:बोले,पीड़ितो पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमें होंगे खारिज

एडीजी ने एसपी से कहा खिड़की का प्रकरण सिविल से संबंधित तो पुलिस क्यों बन रही पार्टी

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिले के केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले धरौरा गांव में बीते 16 अगस्त को केराकत थानाध्यक्ष संजय सिंह ने गांव में भारी महिला व पुरुष बल के साथ पहुंच कर पीड़ित विजेंद्र दुबे की जबरन खिड़की को बंद करवा दिया था। केराकत पुलिस के इस अनुचित कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद खिड़की को भी ढहा दिया था। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित विजेंद्र दुबे सहित गांव के छः निर्दोष लोगों के विरुद्ध भी विपक्षी अनिल दुबे के भाई संजय दुबे से फर्जी तहरीर लेकर छः लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर पीड़ित को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मंगलवार को पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो पत्रकार एडीजी जोन कार्यालय पर पहुंच कर
एडीजी पियूष मोर्डिया से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग किया। एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से जौनपुर एसपी अजयपाल शर्मा को फोन लगाकर बोले कि बीते 5 अगस्त व 16 अगस्त को पीड़ित तथा उनके संबंधितों के ऊपर जो फर्जी मुकदमे दर्ज हुए है,उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करे। एडीजी जोन ने थानाध्यक्ष केराकत को भी फटकार लगाते हुए कहा कि खिड़की का मामला सिविल कोर्ट से संबंधित है तो इस मामले में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। एडीजी ने थानाध्यक्ष को साफ शब्दों में कहा कि दो दिवस के अंदर फर्जी मुकदमे हर हाल में खारिज होनी चाहिए। एडीजी जोन ने पीड़ित बिजेंद्र को भी आश्वस्त किया कि पुलिस गलत तरीके से प्रताड़ित करती है तो उसकी जानकारी मुझे तत्काल दें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक जी के साथ प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह व संतोष पांडे, प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,आकाश,यादव,पवन पांडे,आफताब आलम,डीपी तिवारी,नीतीश वर्मा,प्रवीण चौबे.मो.हाशिम, नवीन प्रधान, अखिलेश सिंह,विवेक सिंह राजपूत,निलय विश्वास,संतोष पांडे,सुधीर उपाध्याय,जय किशन सोनकर,अमित दुबे,ऋषिकेश पांडे,आनंद चौबे,अनीश मिश्रा, देविन पाठक,रामलखन,प्रवीण पाठक,राम आधार,देवेंद्र दुबे,आशीष,सुशील कुमार,राजेश सिंह,कुलदीप सिंह,शशांक सिंह,अवनीश दुबे, अरविंद पटेल,अंकित श्रीवस्ता,अमित श्रीवास्तव, रामाश्रय मिश्र,
नीरज सिंह,बृजेश ओझा,मनोज प्रजापति,राजेश सिंह,राजीव रंजन मिश्रा,रामबाबू यादव,आशीष चौबे, पीयूष चौबे,दिलीप दक्ष,अरुण कुमार मिश्र,तनवीर अहमद, अभिषेक पांडे, आशुतोष कुमार तिवारी, शाहनवाज खान,विकास गुप्ता,अजीत सिंह,संतोष कुमार पांडे,आनंद तिवारी,गौतम सोनकर,ओम प्रकाश चौबे, ओम
प्रकाश चौधरी,विवेक यादव,दिनेश कुमार यादव,विशाल कुमार,वीरेंद्र कुमार पटेल,मधुकर मिश्र, अमित कुमार यादव, लवकेश पांडे,मंसूर आलम, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow