Take a fresh look at your lifestyle.

हमीरपुर हत्याकांड में दक्ष सेना ने सौंपा ज्ञापन

0 268

हमीरपुर हत्याकांड में दक्ष सेना ने सौंपा ज्ञापन

शिव कुमार प्रजापति
जौनपुर(उत्तरशक्ति)दक्ष सेना जौनपुर के नेतृत्व में ग्राम पतारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर में छोटेलाल प्रजापति की दबंगों द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर हुए निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया गया और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार के लिए विभिन्न मांग किया गया। पूरी घटना में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए।मृतक के परिवार को रहने के लिए आवास मुहैया कराया जाए।
मृतक के बच्चों के बालिक होने तक उनके लालन पालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार वहन करें।सभी आरोपियों को आजीवन उम्रकैद की सजा होनी चाहिए।उक्त अवसर पर पर दक्ष सेना के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन प्रजापति, विरेन्द्र कुमार प्रजापति वीरु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow