Take a fresh look at your lifestyle.

पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूक होना पड़ेगा -मधुसूदन बैंकर

0 83

पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूक होना पड़ेगा -मधुसूदन बैंकर

अभिताश गुप्ता उत्तरशक्ति नगर संवाददाता


जौनपुर(उत्तरशक्ति)लायंस क्लब इन्टरनेशनल की जनपद शाखा लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा पर्यावरण सम्बंधित कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के रजा डी एम शिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में आम,बदाम,नीम, जामुन इत्यादि

के अनेक पौधे लगाए गए।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित कालेज के प्रिंसिपल डॉ.अलमदार नजर साहब ने कहा आज के पौधे कल के वृक्ष है वृक्षों से ही हमें नि: शुल्क आक्सीजन प्राप्त होता है।आज लगाये जा रहे पौधों का व्यक्तिगत रूप से मैं देखभाल करूंगा।संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा संस्था उन्हीं स्थानों पर पौधे लगा रही है

जहां वह सुरक्षित और संरक्षित रहते हुए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा।संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा मानव जीवन के अस्तित्व हेतु पौधारोपण समय की मांग है उपाध्यक्ष प्रथम संजीव साहू ने कहा आक्सीजन और औषधि भी हमें पेड़ों से मिलता है।

इस मौके पर संस्था के सचिव अजय सोनकर व एसोसिएट सदस्य आशीष चौरसिया ने अपने जन्मदिन पर संयुक्त रूप से पौधारोपण कर सभी को अच्छा संदेश दिया इसके साथ ही सभी सदस्यो ने पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रांगण में फैले प्लास्टिक,पन्नी, इत्यादि का संग्रह कर साफ सफाई की!सभी के प्रति धन्यवाद सचिव अजय सोनकर ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव,शिक्षक मो०रजा खान, संस्थापक सचिव रसाल बरनवाल,राजेश अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, राजेन्द्र स्वर्णकार,गोपाल जी साहू, अमित गुप्ता,मनोज शर्मा इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow