Take a fresh look at your lifestyle.

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह को दिया गया ज्ञापन।

0 80

नगर में लगातार अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर आज

अभिताश गुप्ता (उत्तरशक्ति)नगर संवाददाता जौनपुर

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह को दिया गया ज्ञापन।

जौनपुर(उत्तरशक्ति)नगर में लगातार अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह को एक ज्ञापन दिया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि अहियापुर सब स्टेशन से संचालित विद्युत सप्लाई जिससे नगर के चहारसू चौराहा, कसेरी बाजार, कोतवाली चौराहा, शाहगंज पड़ाव, जलकल कार्यालय, शंकरमंडी, बड़ी मस्जिद क्षेत्र, सुतहट्टी बाजार के व्यापारी एवं आम जनमानस लाभान्वित होते हैं

लेकिन पिछले एक सप्ताह से लगातर 10 से 12 घंटे दिन या रात किसी भी समय भीषड़ विद्युत कटौती होने के कारण इस भीषण गर्मी में आम जनमानस तथा व्यापारी वर्ग को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ इस आहियापुर सब स्टेशन की अनियमित विद्युत कटौती के कारण जनमानस को पीने का पानी जो जलकर परिसर शाहगंज पड़ाव से संचालित होता है

भीषण विद्युत कटौती होने के कारण स्वच्छ जल घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे नगर वासियों में त्राहि त्राहि मची हुई है और सम्बंधित विद्युत अधिकारी को फोन लगाने पर अक्सर मोबाइल स्विच ऑफ आता है।यदि अधिकारी से बात होती है

तो कोई उपयुक्त जवाब नहीं मिलता,नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए सभी व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि अब इस समस्या से आम जनमानस का धैर्य जवाब दे रहा है।जल्द ही इसका निराकरण नहीं किया गया

तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा।अतःभारतीय उद्योग व्यापार मंडल आपसे विनम्र निवेदन करता है कि नगर के संपूर्ण क्षेत्र के नगर वासियों एवं व्यापारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए अघोषित भीषड़ विद्युत कटौती को बन्द करने के लिए

संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे नगर में पहले की तरह विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप संचालित हो सके! ज्ञापन देने में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू,रवि अग्रहरि,जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी मनीष देव,नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल,अनिल हरलालका,अजीत सोनकर,महामंत्री अभिताश गुप्ता योगेश साहू,राजेंद्र स्वर्णकार, सनी साहू मो.बिस्मिल्ला,महेश सेठ,राकेश जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow