Take a fresh look at your lifestyle.

बिजली कटौती का मामला सदन में उठाऊंगीः डॉ. रागिनी सोनकर

0 149

बिजली कटौती का मामला सदन में उठाऊंगीः डॉ. रागिनी सोनकर


विधायक रागिनी ने लगाया चौपाल, समस्याएं सुनीं

नहरों में पानी को लेकर जलशक्ति मंत्री को लिखा पत्र
आय दोगुनी की जगह कर्ज में डूब जाएंगे किसान

लगातार जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों की सुन रही हैं समस्या


जौनपुर(उत्तरशक्ति) मड़ियाहू डाक बंगले पर मछली शहर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती और अन्य समस्याओं के निवारण के लिए क्षेत्रवासियों के साथ मछली शहर के विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने चौपाल लगाई। शुक्रवार शनिवार से लगातार विधायक जनसंपर्क कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या पूरे प्रदेश की समस्या हो गई है।

29 जुलाई से चलने वाले सत्र में मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। अगर बिजली का हाल यही रहा तो किसानों की आय दुगनी कराने का वायदा करने वाली सरकार किसानों को कर्ज में डाल देगी।
पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान कराया। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई का समय है

किसी भी हाल में बिजली की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों की बिजली और बिल की समस्याओं का भी निस्तारण कराया। विधायक श्रीमती सोनकर ने कहा कि नहरों में पानी छोड़ने और बिजली कटौती रोकने को लेकर पहले ही जल शक्ति मंत्री को और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि मछलीशहर रजवाहा नहर, डगरिया गांव- समाधगंज नहर, शारदा सहायक खंड, पल्टू से समाधगंज नहर, सरावा खजुरी माइनर, किशुनपुर नहर आदि में पानी की समस्या बनी हुई है। इस क्षेत्र के किसानों की आमदनी कृषि पर ही निर्भर है। उन्होंने जनता की कई समस्याओं को सुना और मौके पर आए अधिकारियों से और संबंधित अधिकारियों को फोन कर मामले का निस्तारण कराया।

इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने नियमित करने समेत अन्य कई मांगों के संबंध में विधायक को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow