चरमराई बिजली व्यवस्था चौबीस घंटे में मात्र चार घण्टे बिजली
चरमराई बिजली व्यवस्था चौबीस घंटे में मात्र चार घण्टे बिजली
सबरहद फ़ीडर पर मात्र काजों पर हो रही विद्युत आपूर्ति अघोषित बिजलि कटौती से उपभोक्ता त्रस्त
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)आसमान से आग उगल रही गर्मी बारिश के बाद थोड़ा राहत जरूर मिली लेकिन बारिश के बाद हो रही प्रचंड धूप हालात खराब कर रखी है। जिसमें बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। ताबड़तोड़ हो रही बिजली कटौती से हर नागरिक परेशान है।
जिसकी शुद्धि कोई नहीं लेने वाला है। जिससे लोग बिलबिला जा रहे है। बूढ़े, छोटे-छोटे बच्चे भीषण गर्मी से बेहाल है।
योगी सरकार से जो लोग उम्मीदें लगाएं थे वे सब भी अब मायूस है। धीरे-धीरे बिजली की समस्या दूर होनी चाहिए थी लेकिन और भी संकट गहराता जा रहा है।
आलम यह है कि सप्लाई के दौरान धुंआधार कटौती हो रही है। जिससे लोगो को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल जा रहे है।रात में कई बार बिजली का आंख मिचौली खेलना सरकार के वादा के खिलाफ है। एक तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनबढ़ अधिकारियों के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अपना कर अपने प्रभाव से व्यवस्था में सुधार करने का कड़ा प्रयास करते है।
ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन अब तो क्षेत्र के खेतासराय , बादशाही, आहिरोंपशुरामपुर, भादी सबरहद,फीडर, सोंगर, में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। जिसको लेकर लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। ऐसा लगता है बिजली विभाग सरकार को बदनामी कराने की कसम खा ली हो।
प्रदेश में भाजपा सरकार की सत्ता आते ही जनता के सामने 18 से 20 घण्टे बिजली देने का वादा पिछले ही सरकार में किया था। लेकिन अब तो 18 से 20 की बात तो दूर सही से 4 घण्टे भी बिजली नहीं मिल रही है। कागजों में भले ही 24 घण्टे बिजली दी जा रही हो अलग बात है।
लेकिन हकीकत से कोसो दूर की बात है। सरकार का वादा खोखला साबित हो रहा है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में कोई भी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि जन समस्याओं को लेकर सामने नज़र नही आ रहा है। इस उमस भरी भीषण गर्मी में लोग रतजगा करने को मजबूर है।
गर्मी से बेहाल आम जनमानस वर्तमान सरकार को कोसते नज़र आ रही है। इतना ही नही इस गर्मी से पशु – पक्षी भी बेहाल है। बिजली विभाग को लेकर सरकार द्वारा किये गए वादे भी हवा हवाई साबित हो रहा है
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)आसमान से आग उगल रही गर्मी बारिश के बाद थोड़ा राहत जरूर मिली लेकिन बारिश के बाद हो रही प्रचंड धूप हालात खराब कर रखी है। जिसमें बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। ताबड़तोड़ हो रही बिजली कटौती से हर नागरिक परेशान है।




