Take a fresh look at your lifestyle.

अवैध कोरेक्स के विरूद्ध बडी कार्यवाही 7200 शीशी,12,24,000 रूपये की आनरेक्स कफ सिरप जप्त

0 195

अवैध कोरेक्स के विरूद्ध बडी कार्यवाही 7200 शीशी,12,24,000 रूपये की आनरेक्स कफ सिरप जप्त

सतना(उत्तरशक्ति)थाना सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही आगे बढते कदम युवा नशा निवारण कार्यक्रम के तहत अवैध कोरेक्स के विरूद्ध बडी कार्यवाही 7200 शीशी,12,24,000 रूपये की आनरेक्स कफ सिरप जप्त
12 जुलाई को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की पिकअप वाहन जिसके सामने ऊपर पट्टी में रामलला की कृपा से लाल पेंट से लिखा है, जिसमें कैरेट लोड़ है।कैरेट के नीचे भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप लोड़ किये है।जो पहाड़ीखेरा तरफ से सिंहपुर होते हुये सतना की ओर बिक्री करने प्रयोजन से परिवहन की जा रही है।मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं स्वतंत्र साक्षीगण तथा मय विवेचना किट सामाग्री के आवश्यक एवं तस्दीक कार्यवाही तथा नाकाबंदी हेतु खनगढ़ मोड़ रवाना होकर मुखबिर के बताये आनुसार खनगढ़ मोड़ ग्राम महतैन पहुंचकर टार्च, सर्च लाइट एवं मोबाइल के प्रकाश के माध्यम से रोड़ में स्टापर लगाकर नाकाबंदी प्रारंभ की गई व कालिंजर तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर चेक करना प्रारंभ किया, इसी दौरान कालिंजर तरफ से एक पिकअप वाहन का चालक वाहन लेकर आया।जिसे रोका गया, वाहन को किनारे लगवाया गया।जिसमें सामने ऊपर पट्टी में लाल कलर के पेन्ट से रामलला की कृपा से लिखा था।जैसे ही वाहन रुका उसी समय चालक से नाम पता पूछने लगा।तभी दूसरे तरफ से दो व्यक्ति पिकअप से उतरकर दौड लगा दिये।जिन्हे स्टाफ द्वारा पीछा किया गया।जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, नही मिले, पिकअप चालक अपना नाम दिवाकर कुमार पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टीकर, पटपरहा टोला, थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा का होना बताया। जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया।बाद संदेही उपरोक्त के पिकअप वाहन की तलाश ली गई, तलाशी के दौरान 15 नग प्लास्टिक के पुराने खाली कैरेट तथा मादक पदार्थ नशीली कफ आनरेक्स सिरप 60 पेटियों में भरी हुई पाई गई।तलाशी के दौरान बरामद कफ सिरप की पहचान पंचानों के समक्ष शीशी को देखकर लगे रेपर एवं शीशी की साइज एवं अनुभव के आधार पर बरामदशुदा नशीली कफ सिरप आनरेक्स कोडीन फास्फेट पाई गई।जिसका पंचनामा समय 01.40 बजे तैयार किया गया तथा बरामदशुदा आनरेक्स कफ सिरप की गिनती की गई।जो प्रत्येक कागज के कार्टून में 120 शीशी भरी हुई पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 7,200 शीशी आनरेक्स कफ सिरप पाई गई, प्रत्येक शीशी में 100 ml सिरप भरी है।संदेही दिवाकर कुमार पटेल ने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि उक्त माल बांदा से पिकअप में अपने साथी अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव के साथ लेकर सतना आ रहा था।जिसमें 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल निवासी जमुना, रामपुर बघेल का होना तथा 25, 25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम की होना।पुलिस के द्वारा वाहन रोकने पर दोनों गाड़ी से कूदकर भाग जाना बताया।अपराध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी दिवाकर कुमार पटेल को लिखित में गिरफ्तारी का आधार बताते हुये मौके पर समक्ष गवाहान उपरोक्त के गिरफ्तार कर गिफ्तारी पत्रक तैयार किया गया, कार्यवाही के दौरान तलाशी एवं जप्ती का आडियों वीडियों रिकार्डिंग धारा 105 बीएनएसएस के तहत मोबाइल से की गई है।वापसी पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम- 1.दिवाकर कुमार पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष सा. पटपरहा टोला टीकर थाना गोविन्दगढ जिला रीवा(म.प्र.)
फरार आऱोपी का नाम- अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव, थाना सिंहपुर तथा बादल सिंह पटेल निवासी जमुना,रामपुर बघेल
जप्त संपत्ति का विवरण– (01).60 पेटी कागज के कार्टून के अंदर कुल 7,200 शीशी अनरेक्स कफ सिरप कीमती 12,24,000 रूपया,(02).एक बिना नम्बर की वाहन पिकअप सफेद रंग की कीमती 13,00,000 रूपया,(03).15 नग प्लास्टिक के पुराने कैरेट अध टूटे हुये।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow