Take a fresh look at your lifestyle.

जनपद जौनपुर के ग्राम ग़यासपुर नोनारी में प्राथमिक विद्यालय ना होने से शिक्षा से वंचित है ग्राम सभा के बच्चे

0 561

जनपद जौनपुर के ग्राम ग़यासपुर नोनारी में प्राथमिक विद्यालय ना होने से शिक्षा से वंचित है ग्राम सभा के बच्चे

मानी कलाँ जौनपुर(उत्तरशक्ति)आज़ादी के 75 साल बीत जाने के बाद,आज भी ग्राम सभा ग़यासपुर नोनारी में विद्यालय का कुछ पता नहीं है।तीन किलो मीटर दूर चल कर जाना पड़ता है बच्चो को विद्यालय।दूर जाने से अभिभावक रहते है चिंतित।

जोकि आज भी विद्यालय की भूमि लगभग (40) बिस्सा छूटी पड़ी है।जिसका गाटा संख्या 345 है उसी के बग़ल में खेल का मैदान व पंचायत घर की भूमि आज भी ख़ाली पढ़ी है।अब देखना यह है कि किस जनप्रीतिनिधि की निगाह पड़ती है।

कई बार पूर्व की सरकार में कोशिश की गई थी मगर कोई काम आज तक नहीं हुआ है।उस पर सिर्फ़ और सिर्फ़ फ़ाईल का चक्कर चलता रहा।अब तो ग्राम सभा के लोग मायूस होकर बैठ गये है।जब इसकी सूचना उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के ज़िला संवाददाता डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी को मिली तो मौक़े पर जाकर देखा तो विद्यालय कि भूमि आज भी ख़ाली पड़ी हुई है।ग्राम सभा गयासपुर नोनारी की जनसंख्या लगभग 1600 सौ है।और यहाँ मतदाता 1040 है।मकान की संख्या लगभग 400 इस ग्राम सभा में प्रजापति समाज,हरिजन समाज,बिन्द समाज,अल्पसंख्यक समाज,के लोग रहते है।

जब इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव से दूरभाषा पर बात किया तो प्रधान का कहना था।कि मैंने जून 2023 में मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ,एम एल सी बिर्जेश सिंह जौनपुर को अगस्त 2023 को सांसद श्याम सिंह यादव जौनपुर को जुलाई 2023 को ज़िला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर 2023 को प्रार्थना पत्र नये विद्यालय के निर्माण के लिए दिया गया था।आज तक कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे है।

 

कोई सुध लेने वाला नहीं है एक तरफ़ सरकार जहां शिक्षा के प्रति गाँव गाँव में अलख जगा रही है।तो वही दूसरी तरफ़ आज़ादी के बाद से गयासपुर नोनारी में स्कूल ही नहीं है।जब गाँव के सम्मानित लोगो से मेरी बात हुई तो सभी का यही कहना था ।

कि चाहे वह ग्राम प्रधान हो या कोई मंत्री हो।सब झूठे आश्वासन देकर चले जाते है।अनीस अहमद पूर्व प्रधान, निजामुद्दीन,जमील अहमद,हाफिज अबुशाद,गुड्डू,रामबलि, रामआसरे प्रजापति,मोहम्मद आसिफ़,

ज़ुबैर ख़ान,अशोक प्रजापति,सोभनाथ,लालमन,फिरंती,चन्द्रभान विश्वकर्मा,रमाशंकर विश्वकर्मा,आदि

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow