Take a fresh look at your lifestyle.

शारदा सहायक मईनार 36 गुरैनी मार्टिनगंज मार्ग पुलिया कि रेलिंग टूटने से राहगीरों में बसा हादसे का डर

0 964

शारदा सहायक मईनार 36 गुरैनी मार्टिनगंज मार्ग पुलिया कि रेलिंग टूटने से राहगीरों में बसा हादसे का डर

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह सम्पदक उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक
जौनपुर(उत्तर प्रदेश)

मानी कलाँ जौनपुर(उत्तरशक्ति)विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के गुरैनी मार्टिनगंज मार्ग पर शारदा सहायक मईनार 36 पुलिया कि रेलिंग सालो से टूटी पड़ी हुई है।
जब आप गुरैनी से मानी कलाँ की तरफ़ निकलेंगे जाने के लिए लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर आपको बाये तरफ़ की पुलिया की रेलिंग पूरी तरह टूटी मिलेगी।

सवाल यह उठता है ना ग्राम प्रधान इसे संज्ञान में लेकर सिंचाई विभाग से शिकायत करता है। ना ही आने जाने वाले राहगीर करते है।विभाग है की कुमकर्णी निद्रा में सो रहा है।
क्या किसी बड़ी घटना घटने का इंतज़ार किया जा रहा है
जब किसी माँ की गोद सूनी हो जायेगी यह किसी बाहन का सुहाग सूना हो जायेगा यह किसी बहन के भाई की राखी की कलाई सूनी हो जायेगी।तब विभाग और राज नेता इस पर ध्यान देंगे।अपने यहाँ राजनीतिक सीधा नियम यही है।पहले बालि दो फिर विकास की बाते होंगी।

जब इस सम्बन्ध में उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के सह संपादक डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ने दूर संचार के माध्यम से सिंचाई विभाग के जेई से बात करना चाहा तो नम्बर बन्द बता रहा था।इस मार्ग पर 24 घंटे आवागमन चालू रहता है।
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि बग़ल के जनपद आज़मगढ़ को यही मार्ग जोड़ता है।

इस मार्ग पर आने वाले ग्राम सभा का क्रम वार नाम सबसे पहले भुडकुडहा,मानी कलाँ,मानी खुर्द,लखमापुर, भदैनी,बरंगी,सोंगर,मवई,
अमरेथुआ,कयार,भदेठी,झाँसेपुर,सलारपुर,
मार्टिनगंज,चितारा,आदि
ग्राम सभा का ये मार्ग लाईफ़ लाइन बना हुआ है
इस मार्ग पर कभी भी कोई घटना घट सकती है।
अगर समय रहते शारदा सहायक मईनार 36 कि पुलिया कि रेलिंग की मरम्मत नहीं कराई गई

अनवारुद्दीन,मोहम्मद अशहद,मोहम्मद अरशद,मोहम्मद फरहान,जलालुद्दीन,अल्ताफ़ अहमद,वहाबुद्दीन,राजीव कुमार बौद्ध,वीरेन्द्र कुमार,मोहम्मद आसिफ़,आफ़ताब आलम,कमालुद्दीन,मोहम्मद अमजद,लाल मोहम्मद ख़ान,सरफ़राज अहमद,मोहम्मद अकरम,जमशेद,बाबर सिद्दीक़ी,अहसान हैदर,मोहम्मद सिद्दीक,विनोद कुमार,लुकमान अहमद,मतलूब नेता,अनीस अहमद,मोहम्मद शाहिद,नौशाद अहमद,आदि

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow