Take a fresh look at your lifestyle.

समर कैंप का समापन बच्चों को मेडल देकर किया गया पुरस्कृत

0 50

समर कैंप का समापन बच्चों को मेडल देकर किया गया पुरस्कृत

धर्मेन्द्र कुमार शर्मा संवाददाता बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)

जौनपुर (उत्तर शक्ति)ब्लॉक के अंतर्गत स्थित अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का शनिवार को हुआ भव्य समापन।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी संस्थान की संचालिका बहन आरती तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरपी डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता तथा राकेश पॉल मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रारंभ की गई।वहीं जिसके दौरान विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया।एआरपी सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिक तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर विभा शुक्ला के द्वारा बताया गया कि समर कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बुद्धि परीक्षण तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जैसे रस्साकसी,दौड़,पेंटिंग, कविता,ऊंची कूद,मेहंदी तथा फैशन सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास का परीक्षण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्रजापति का ब्रह्माकुमारी संस्था की संचालिका बहन आरती ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए शिक्षा तथा व्यवहार से जुड़ी बातों को कहानी के माध्यम से बताते हुए जागरूक किया। तत्पश्चात तत्पश्चात समर कैंप के दौरान के दौरान प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को मेडल तथा कॉफी पेन देकर पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

उक्त अवसर पर गार्गी त्रिपाठी,प्रियव्रत मिश्रा,प्रतिभा यादव,सुनील कुमार अग्रहरी, श्रीप्रकाश यादव,एजाज अहमद,रीता देवी,प्रतिभा यादव,शिक्षा मित्र अरविंद यादव,बीटीसी प्रशिक्षु विकास शर्मा,आंगनबाड़ी से सीमा मिश्रा मंजू सिंह, विद्यालय की रसोइया सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow