
मोबाइल लूट के 02 वांछित अभियुक्त चोरी की मो0सा0 के साथ गिरफ्तार
मोबाइल लूट के दो वांछित अभियुक्त चोरी की मो०सा0०के साथ गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)
डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री बृजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 01.05.2024 को सुबह पावर हाउस मेन गेट के पास से 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1.शनि पासवान पुत्र विजय कुमार निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता संत थॉमस रोड कोरवलिया थाना शाहगंज जौनपुर 2.सौरभ गोंड पुत्र कुन्रूर उर्फ पुन्नू निवासी चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को चोरी की एक मोटरसाइकिल व लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर बताये कि दिनांक 29.04.2024 को बकुची चौराहे से एक व्यक्ति से हम लोग मोबाइल छिन कर भागे थे तथा दिनांक 25.04.2024 को सिद्धार्थ मैरिज हॉल के पास से यह मोटरसाइकिल चुराए थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 145/2024 धारा 379/411भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।
*आपराधिक इतिहास-*
शनि पासवान पुत्र विजय कुमार निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता संत थॉमस रोड कोरवलिया थाना शाहगंज जौनपुर
1. मु0अ0सं0 145/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 392/411 भादवि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
सौरभ गोंड पुत्र कुन्रूर उर्फ पुन्नू निवासी चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ
1. मु0अ0सं0 145/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 392/411 भादवि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1.मो0सा0 UP45 X 5044 चेचिस नम्बर MBLHARO71HHC22481 व इंजन नम्बर HA100GHHC23956
2.लूट की VIVO मोबाइल
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.तारकेश्वर राय, थानाध्यक्ष थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 विनय कुमार सिंह, थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
3.का0 बृजेश मिश्रा ,का0 अमरनाथ यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर