
मानी कलां में पेड़ से गिरकर युवक की मौत ,डाल काटते समय हुआ हादसा,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
मानी कलां में पेड़ से गिरकर युवक की मौत ,डाल काटते समय हुआ हादसा,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
आफताब आलम मानीकलां संवाददाता
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव में शनिवार दोपहर एक युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। वह पीपल के पेड़ की डाल काट रहा था, तभी असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, अर्जुन विश्वकर्मा (45) शनिवार दोपहर करीब एक बजे शिव नगर (कुमीहा) स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहा था । डाल काटने के साथ ही उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर जा गिरा। इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने अर्जुन को गिरा देखकर तुरंत मौके पर पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। मृतक के पिता रामफेर विश्वकर्मा का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक अपने पीछे पत्नी और बच्चे छोड़ गया है मानीकलां चौकी प्रभारी शैलेंद्र राय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





