
जौनपुर:बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े मैजिक को पीछे से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
जौनपुर:बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े मैजिक को पीछे से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
गौराबादशाहपुर ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात सवा आठ बजे हुए एक हादसे में क्रॉसिंग बंद होने के कारण एक ट्रक के पीछे खड़ी मैजिक गाड़ी को आजमगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मैजिक आगे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक दिलीप निवासी लाइन बाजार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया इस दौरान लगभग आधे घंटे तक दोनों तरफ वाहनों का जाम लग रहा। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घायल चालक को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। टक्कर मारने वाला चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।







