Take a fresh look at your lifestyle.

 जौनपुर:महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत करने पर मारपीट कर किया घायल, महिला किया गया रेफर

0 136

 

जौनपुर:महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत करने पर मारपीट कर किया घायल,

महिला किया गया रेफर

सरपतहां थाने में महिला को शाम तक बिठाए रखा, नहीं हुई सुनवाई 

सुइथाकला, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने क्षेत्र के ही दबंगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बुधवार की सुबह मनबढ़ों ने महिला को घर में घुसकर बुरी तरीके से मार पीट कर घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि पड़ोसी गांव के अराजक तत्व मंगलवार की दोपहर घर में घुस गए और छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं मना करने पर जोर जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर महिला और उनके पति को लात घूंसे से जमकर मारा पीटा और गाली – गलौज किया। आरोप है कि घर का दरवाजा और बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया और जाते-जाते बोले कि थाने में शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे। इससे परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं। महिला ने बताया कि पुलिस ने देर शाम तक थाने पर बिठाए रखा, न तो तहरीर ली गई और न ही प्राथमिकी ही दर्ज हुई। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने मामले में हीला हवाली करते हुए अगले दिन सुबह फिर से थाने पर आने की बात कही। महिला के पति ने बताया कि घटना दोपहर की है। वह और उनके पिता शाहगंज एक निजी अस्पताल से दवा लेने गए थे कि इसी समय उपरोक्त लोग आकर घर में घुसकर दरवाजा बंद करके उनकी पत्नी के साथ दोबारा छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की। आरोप है कि जब महिला थाने पर जाने की बात कहकर घर से निकली तो उक्त लोगों ने महिला के ऊपर जानलेवा हमला करके निर्वस्त्र करने की कोशिश की।

 

इतना ही नहीं उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पति ने बताया कि थाने पर जाते समय उक्त आरोपियों ने उनकी पत्नी की स्कूटी और मोबाइल भी छीन लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवार के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी जिस पर पुलिस ने घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए थाने पर आने की बात कही। महिला को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया। महिला का प्राथमिक उपचार करके चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायल का इलाज चल रहा है। बताया कि थाने में तहरीर देने पहुंचे परिजनों को डांट डपट कर भगा दिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से पुलिस ने तहरीर तो ले ली लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मामले की जांच- पड़ताल की जा रही है। आरोपी किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow