Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज:सफाई कर्मी से मारपीट,आक्रोशित सफाईकर्मियों ने आरोपित के घर के बाहर लगाया कूड़ों का ढेर

0 183

 

 

शाहगंज:सफाई कर्मी से मारपीट,आक्रोशित सफाईकर्मियों ने आरोपित के घर के बाहर लगाया कूड़ों का ढेर

नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल,छह घण्टे में चरमराई सफाई व्यवस्था

विशाल सोनी

शाहगंज,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l प्रतिदिन की भांति नगर पालिका के सफाई कर्मी कूड़ा गाड़ी लेकर कूड़ा उठाने निकले मगर नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित महिला चिकित्सालय के पास एक युवक पर सफाईकर्मियों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए हड़ताल कर दिया।

बताया जाता है की दो सफाई कर्मचारी और एक ड्राइवर चार पहिया वाहन लेकर शनिवार की सुबह कूड़ा गाड़ी लेकर आज़मगढ़ रोड के कूड़ों के उठान के लिए गया था।की महिला अस्पताल के पास एक युवक से कूड़ा उठाने को लेकर कुछ विवाद हो गया।आरोप है की एक मनबढ़ युवक ने दो सफाई कर्मचारियों को कई थप्पड़ रसीद कर दिया।

इनसेट

आक्रोशित सफाइकर्मचारियों ने जेसीबी से कूड़ा उठाकर सड़क पर गिराया, फिर आरोपी के घर पर लगाया कूड़ों का ढेर मामला बढ़ता देख मौके पर प्रभारी निरीक्षक केके सिंह अपने हमराहियों को लेकर पहुंचे और आक्रोशित कर्मचारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर बात नही बन पाई।सफाई कर्मचारी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते एक ट्रैक्टर पर भरे कूड़ों को सड़क के बीचों बीच गिरा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।मगर नगर पालिका के अधिकारियों और पुलिस के समझाने पर कूड़ा सड़क से तो हटा दिया।मगर जेसीबी से सारे कूड़ों को आरोपित के घर दुकान के बाहर गिरा दिया।

कार्यवाई की मांग पर माने नगर पालिका के कर्मचारी

अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद सभी कर्मचारियों ने कार्यवाई के आश्वसन पर हड़ताल समाप्त किया।और लगभग छह घण्टे के बाद कूड़े को आरोपित के घर के बाहर से जेसीबी मशीन से ट्रॅक्टर पर लाद कर हटाया।

नहीं मिली कोई तहरीर प्रभारी निरीक्षक

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया की अभी तक कोई लिखित तहरीर नही मिली है ,

अगर तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाई की जॉयेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow