Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज जंक्शन पर कड़ी निगरानी, तस्करी पर लगेगा पूर्ण अंकुश: प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर

0 131

शाहगंज जंक्शन पर कड़ी निगरानी, तस्करी पर लगेगा पूर्ण अंकुश: प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर

रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्यवाही: क्लोन एक्सप्रेस से 96 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति ) l शाहगंज जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर व सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। सोमवार की शाम आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान क्लोन एक्सप्रेस से भारी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद कर बड़ी सफलता अर्जित की। यह कार्रवाई न केवल तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार मानी जा रही है, बल्कि रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सक्रियता का भी संकेत देती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर से जयनगर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04642 क्लोन एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की खेप लाए जाने की सूचना मुखबिर खास द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी टीमें अलर्ट हो गईं। जैसे ही देर शाम ट्रेन शाहगंज जंक्शन पर पहुँची, सुरक्षा बलों ने बोगी नंबर B-1 को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आठ बोरियों में भरी 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। रेल पुलिस की इस तत्काल व सटीक कार्रवाई से तस्करों में अफरा-तफरी मच गई और मौके का फायदा उठाते हुए वे फरार होने में सफल रहे। हालांकि पुलिस के अनुसार तस्करों की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इनसेट में

तस्करी पर कड़ी नजर, पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने बताया कि संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है, जो तस्करों के सक्रिय नेटवर्क की ओर संकेत करती है। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस मादक पदार्थों और अवैध सामान की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी बढ़ा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा तस्करी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे क्षेत्र में अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। तस्करों पर जल्द ही पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा। इधर, बरामद शराब और संबंधित बोरियों को जब्त कर आवश्यक लिखापढ़ी पूरी की जा रही है। मामला आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना शाहगंज को सौंपा जा रहा है। पुलिस अब यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्करी की यह खेप कहाँ से लाई गई थी और किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। शाहगंज जंक्शन पर इस सफलता के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चेकिंग और अधिक कड़ी कर दी गई है, जिससे आने वाले दिनों में तस्करी पर और भी प्रभावी तरीके से लगाम कसने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow