
वाराणसी : 25 दारोगाओं के खिलाफ जांच, आईजीआरएस मामलों में लापरवाही पर एडीसीपी जारी करेंगे नोटिस
वाराणसी : 25 दारोगाओं के खिलाफ जांच, आईजीआरएस मामलों में लापरवाही पर एडीसीपी जारी करेंगे नोटिस
वाराणसी ( उत्तरशक्ति ) l आईजीआरएस रैंकिंग को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा दिखाई जा रही गंभीरता के बावजूद कई दारोगाओं की लापरवाही सामने आई है। जांच में पता चला कि 25 से अधिक मामलों में दारोगाओं ने पीड़ितों से बातचीत किए बिना ही फीडबैक रिपोर्ट अपलोड कर दी।
पुलिस कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी मामलों की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस शिकायतों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में 25 दारोगाओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
एडीसीपी को इन मामलों की जांच सौंपी गई है। यदि जांच में लापरवाही प्रमाणित होती है, तो संबंधित दारोगाओं को तीन साल तक प्रमोशन से वंचित रहना पड़ सकता है और थानेदार नहीं बनाया जाएगा।
जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ दारोगाओं की रिपोर्ट में निगेटिव फीडबैक दर्ज थे, जिससे कमिश्नरेट की रैंकिंग प्रभावित होती है। एक दारोगा ने पाँच शिकायतों का निस्तारण विदेश में रहते हुए किया था, जो संदेहास्पद पाया गया।
एडीसीपी सभी दारोगाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। साथ ही प्रत्येक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
जांच रिपोर्ट संतोषजनक न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।






