
जौनपुर पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस झंडा फहराया
जौनपुर पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस झंडा फहराया
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जौनपुर पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस झंडा फहराया गया व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ का संदेश सुनाया गया l दिनांक 23 नवम्बर 2025 को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस झंडा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस फ्लैग का ध्वजारोहण किया गया, जिसमें जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया। अपने संबोधन में, पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और पुलिस ध्वज की गरिमा तथा सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन तथा जनपद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, रिजर्व पुलिस लाइन के अतिरिक्त, जनपद के समस्त थानों और कार्यालयों में भी पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर संबंधित प्रभारी व थानाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।









