Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:निमंत्रण से लौट रहे स्कूटी सवार पंडित अवधेश चतुर्वेदी की कार दुर्घटना में मौत,

0 164

 

जौनपुर:निमंत्रण से लौट रहे स्कूटी सवार पंडित अवधेश चतुर्वेदी की कार दुर्घटना में मौत,

जौनपुर, ( उत्तरशक्ति )। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाईं पास पर वैगनआर कार से टकराकर घायल स्कूटी सवार की मौत हो गई। बताते हैं कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमगंज निवासी पंडित अवधेश चतुर्वेदी उम्र लगभग 52 वर्ष शुक्रवार के दिन एक निमंत्रण करने के लिए मड़ियाहूं गए हुए थे।

दिन के लगभग 3:00 बजे वह अपनी स्कूटी से निमंत्रण करके वापस लौट रहे थे। जब वह बाईपास के पास से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह अपनी स्कूटी से छटक कर दूर जा गिरे। स्थानीय लोग ने उन्हें उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां गंभीर को लगने के कारण चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर हालात काबू में न होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वाराणसी ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही यह खबर उनके घर पहुंची तब वहां कोहराम मच गया। पंडित अवधेश चतुर्वेदी गीतांजलि संस्था समेत कई सामाजिक संस्थाओं से इनका विशेष लगाव रहा है। उनके शुभचिंतकों की भीड़ जिला चिकित्सालय में देर रात तक जुटी हुई थी। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और गहरा दुख व्यक्त किया है l

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow