Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: कीचड़ में गिर जाने से हीरे की कीमत कभी काम नहीं होती-डा.जयसिंह राजपूत

0 119

 

जौनपुर: कीचड़ में गिर जाने से हीरे की कीमत कभी काम नहीं होती-डा.जयसिंह राजपूत

गौराबादशाहपुर, जौनपुर ( उत्तरशक्ति) ।जनपद जौनपुर के ग्राम सभा परौवां के हनुमान मंदिर प्रांगण में इंद्रमणि सिंह द्वारा आयोजित पुस्तक पेन वितरण,शिक्षा एवं स्वाभिमान जागरूकता अभियान के तहत क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा०जयसिंह राजपूत द्वारा कहा गया कि,कीचड़ में गिर जाने से हीरे की कीमत कम नहीं होती,क्योंकि जब भी वह कीचड़ से निकलेगा तो असल में हीरा ही निकलेगा कीचड़ नहीं,ठीक उसी प्रकार आपके गौरवशाली इतिहास एवं पराक्रमी पूर्वजों की कहानी यह बयां करती है कि,आप उस महान चक्रवर्ती वीर शिरोमणि क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वंशज हैं,जिन्होंने स्वाभिमान और सम्मान से समझौता नहीं किया,सर कटाना मंजूर था लेकिन सर झुकाना मंजूर नहीं था,अब समय आ गया है अपने पूर्वजों के बलिदान एवं पराक्रम की कहानी को याद करिए और फिर से इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपने शौर्य एवं पराक्रम की गाथा को दर्ज कराने हेतु चिर निद्रा से बाहर आइए,तभी सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हो सकती है,इस अवसर अर्पिता राजपूत,अनुराग सिंह, श्रेया सिंह चौहान,शारदा देवी, सेवालाल परिहार,विनीत राजपूत,अन्य क्षेत्रों के तमाम महिलाएं,बच्चे,नौजवान एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow