बरसठी ,जौनपुर: बसुही नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बरसठी ,जौनपुर: बसुही नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में बघनरी–हरद्वारी मार्ग पर विरोध
दिनेश विश्वकर्मा
बरसठी ,जौनपुर (उत्तर शक्ति) l बरसठी ब्लॉक क्षेत्र में बसुही नदी पर मिनी पुल निर्माण की वर्षों से लंबित मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने बघनरी–हरद्वारी मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने किया। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुल निर्माण की तत्काल स्वीकृति की मांग उठाई।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल न होने से पूरे क्षेत्र की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रहती है। एंबुलेंस, मरीज, गर्भवती महिलाएँ तथा स्कूली बच्चों को रोजाना कठिनाई के साथ नदी पार करनी पड़ती है। कई बच्चे रोज साइकिल से नदी पार कर स्कूल जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
पूर्व प्रधान कमलेश सिंह उर्फ सोनू ठाकुर ने बताया कि प्रस्तावित मिनी पुल बनने से बघनरी, मनीपुर, हरद्वारी, कोहणा, चतुर्भुजपुर और बड़ेरी गांव सीधे मछलीशहर हाईवे से जुड़ जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि इस अहम मुद्दे पर उदासीन हैं, जबकि 10 से 50 हजार की आबादी के लिए यह पुल जीवनरेखा साबित होगा। उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
बघनरी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि यह मांग पिछले 50 वर्षों से लंबित है। ग्रामीणों ने कई बार सांसदों व विधायकों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 मीटर लंबे इस मिनी पुल का निर्माण क्षेत्र के विकास का रास्ता खोलेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से एक वर्ष के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।










