
केराकत में अवैध मेडिकल स्टोरों का है बोलबाला, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
केराकत में अवैध मेडिकल स्टोरों का है बोलबाला, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
अधीक्षक कार्रवाई के नाम पर रहते है मौन, धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मेडिकल
केराकत ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति) । केराकत तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों पर अब तक ड्रग इंस्पेक्टर और सीएचसी अधीक्षक की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में बिना लाइसेंस और आवश्यक योग्यता के कई मेडिकल स्टोर खुलेआम दवा विक्रय कर रहे हैं, जिससे न केवल लोगों की जेबें खाली हो रही हैं, बल्कि उनकी सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध मेडिकल संचालकों द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर दवाएं बेची जाती हैं। शिकायतों के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग या ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से कोई छापेमारी नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे मेडिकल सेंटर भी चल रहे हैं, जहां बिना डिग्री या मेडिकल ज्ञान के लोग दवाएं लिखते और बेचते हैं। ऐसे में मरीजों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र जांच कर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और जन आंदोलन की राह अपनाएंगे।
नाम न छापने की शर्त पर जनता नें की मांग
अपना नाम न छापने की शर्त पर सुत्रों नें जनता के हीत के लिए यह मांग किया गया है। कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाकर बिना लाइसेंस वाले सभी मेडिकल स्टोरों को तुरंत बंद कराया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।








