
आजमगढ़ की बेटी ने मुंबई में हासिल की उपलब्धि,आलिया ने पहले प्रयास में सीए परीक्षा उत्तीर्ण की
आजमगढ़ की बेटी ने मुंबई में हासिल की उपलब्धि
आलिया ने पहले प्रयास में सीए परीक्षा उत्तीर्ण की
आजमगढ़ (उत्तरशक्ति) l जनपद आजमगढ़ की बेटी ने मुंबई में किया नाम रोशन आलिया चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की अंतिम परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।आलिया, नूर आलम अजमी की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।
आलिया ने उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के उप – सम्पादक डॉ. इम्तियाज अहमद से दूर संचार के माध्यम से बात करते हुए , अपनी स्कूली शिक्षा दीक्षा के बारे में विस्तार से बताया l
आलिया ने कहा कि हर माता-पिता की यही अपेक्षा होती है कि बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिले, क्योंकि शिक्षा ही जीवन की नींव है।आलिया ने बताया कि उनके पिता 90 के दशक में रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई आ गए थे, जिसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई में ही बस गया।उनकी स्कूली शिक्षा (के.जी. से 10वीं) सेंट लुईस कॉन्वेंट हाई स्कूल से हुई। उन्होंने इंटरमीडिएट मिठीबाई कॉलेज से और स्नातक मुंबई विश्वविद्यालय से पूरा किया। उनके पिता उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के नियौज गांव के मूल निवासी हैं, और उनकी माता तरन्नुम अजमी एक गृहिणी हैं। आलिया अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।
आलिया की इस सफलता पर मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नियौज तक बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। उनके मामा नफीस खान (ग्राम भरौली, जौनपुर), डॉ. वकील अहमद मानी कलां और आफताब अहमद,कासिफ,अयान,आज़म, साकिब,अफ़ज़ल हबीब सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।






