
जौनपुर: थानाध्यक्ष जफराबाद द्वारा एक छात्रा को एक दिन के लिये बनाया गया थानाध्यक्ष,
जौनपुर: थानाध्यक्ष जफराबाद द्वारा एक छात्रा को एक दिन के लिये बनाया गया थानाध्यक्ष,
जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l थानाध्यक्ष जफराबाद द्वारा एक छात्रा को एक दिन के लिये बनाया गया थानाध्यक्ष, मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एंव स्वावलंबन बनाये जाने हेतु, उनके विरुद्ध हो रहे अपराधों को नियत्रंण रखने के लिए चन्द्रेज चिल्ड्रेन्स एकेडमी जगदीशपुर की कक्षा 12 की बालिका कु0 स्वर्णिमा यादव को एक दिन के लिए थाना जफराबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया जिनके द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, आईजीआरएस कार्यालय, हेल्प डेस्क व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा महिला सम्बन्धित दो प्रकरणों को सुना गया उनमे से एक प्रकऱण को मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष एक प्रकरण को निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधि0/कर्म0गण को निर्देश दिया गया। तथा महिला अपराधों पर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्वयाही के लिए दिशा निर्देश दिया गया एवं महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए महिलाओं को आगे आने के लिए प्रत्येक फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा महिला की सुरक्षा हेतु महिला सम्बन्धित हेल्पलाइन नम्बरों पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102,108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध 1930 के बारे में जानकारी दी गयी। बालिका का नाम कु0 स्वर्णिमा यादव पुत्री राजकुमार यादव चन्द्रेज चिल्ड्रेन्स एकेडमी जगदीशपुर की कक्षा 12 की बालिका। उक्त प्रोग्राम में भाग लेने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण, प्र0उ0नि0 प्रकाश शुक्ला थाना जफराबाद जौनपुर, म0उ0नि0 मिथिलेश कुमारी थाना जफराबाद जौनपुर ,हे0का0 दयाशंकर पाण्डेय थाना जफऱाबाद जौनपुर, म0का0 प्रज्ञा सिह थाना जफऱाबाद जौनपुर, म0का0 सीमा गुप्ता थाना जफराबाद जौनपुर, म0का0 कृतिखरवार थाना जफराबाद जौनपुर







