
प्रयागराज में नाबालिग की अपहरण के बाद हत्या,ईंट से आंख-सिर कुंचकर नहर में फेंका, मां बोली- मेरे चचेरे भाई ने मर्डर करवाया, इंसानियत ने तोड़ा दम,जिसने भी सुना सभी रह गए सन,
प्रयागराज में नाबालिग की अपहरण के बाद हत्या,ईंट से आंख-सिर कुंचकर नहर में फेंका, मां बोली- मेरे चचेरे भाई ने मर्डर करवाया, इंसानियत ने तोड़ा दम,जिसने भी सुना सभी रह गए सन,
प्रयागराज ( उत्तरशक्ति ) l जनपद में 15 साल के लड़के की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह घर से 10 किमी दूर नहर में उसका अर्धनग्न शव मिला। सिर और आंख ईंट से कूंचा था। बगल में खून से सनी ईंट और सफेद टीशर्ट पड़ी थी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। फिर घरवालों को बुलाकर नाबालिग की पहचान करवाई। पहचान फूलपुर थाने के बाबूगंज इलाके के कन्नौजा खुर्द गांव निवासी हसनैन आलम के रूप में हुई। हसनैन सोमवार शाम घर से सब्जी लेने के लिए निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाजार से उसे बाइक सवार युवक उठाकर ले गए थे।
हसनैन की मां ने कहा- मेरे चचेरे भाई यानी हसनैन के रिश्ते के मामा ने रंजिश में उसकी हत्या कराई है। पूरा मामला फूलपुर थाना क्षेत्र का है।
सब्जी लेने के लिए शाम को घर से निकला था
कन्नौजा खुर्द गांव के रहने वाले परवेज आलम पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं। गांव में उसकी बीवी आशियां बेगम अपने 4 बच्चों के साथ रहती हैं। सबसे बड़ा बेटा हसनैन आलम था। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और घर पर ही रहता है। हसनैन मंगलवार शाम को करीब 5 बजे घर से सब्जी लेने के लिए बाजार की तरफ गया था। वहां से वह घर नहीं लौटा।
देर शाम को जब हसनैन वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। चश्मदीदों ने बताया- शाम करीब 5.15 बजे उसे उसके कुछ जानने वालों के साथ बाइक पर बैठ कर जाते देखा गया था। रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की, जब नहीं मिला तो थाने में तहरीर दी।
मां ने रिश्ते के मामा पर हत्या का आरोप लगाया
मां आशियां ने हसनैन के रिश्ते के मामा सईद बाबा पर अपहरण और हत्या कराने का आरोप लगाया है। मां का आरोप है कि मलेथुआ संदलपुर गांव के रहने वाले सईद बाबा के बेटे जुनैद और उसके दोस्त ने हसनैन को अगवा कर मार डाला। यही लोग उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए थे।
मृतक हसनैन के मामा राजू की शादी सईद बाबा की लड़की से हुई थी। शादी के बाद विवाद हो गया। राजू का आरोप है कि लड़की सिगरेट पीती थी, गुटका खाती थी और इधर उधर घूमती थी। इसी पर राजू का पत्नी से झगड़ा हुआ और पत्नी मायके चली गई। इस पर सईद बाबा के परिवार ने राजू पर केस दर्ज कराया। तब से लड़की मायके में रहती है। इसी को लेकर दुश्मनी चल रही है। मां का आरोप है कि इसी रंजिश का बदला लेने के लिए राजू के भांजे हसनैन का सईद बाबा ने कत्ल करा दिया।
तलाक के बाद राजू पर करा दी रेप की एफ आई आर
सईद बाबा दुआ ताबीज, झाड़ फूंक का काम करता है। रिश्तेदारी में आता है। मां ने कहा- सईद बाबा से हमारी दुश्मनी नहीं, बल्कि मेरे भाई राजू से शादी का विवाद था। प्रेम संबंध और शादी को लेकर विवाद की वजह से दुश्मनी रखी और बदला लेने के लिए मेरे बच्चे को अगवा कर मार डाला। राजू का सईद की बेटी से तलाक हुआ तो उसके घरवालों ने राजू पर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया था।