
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मानीकलां से मानी खुर्द सड़क मार्ग का रिपेयरिंग काम शुरू
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मानीकलां से मानी खुर्द सड़क मार्ग का रिपेयरिंग काम शुरू
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक खबरों का दिखा असर, डेढ़ माह बाद रिपेयरिंग का काम शुरू
डॉ.इम्तियाज अहमद / आफताब आलम
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति) l विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के कस्बा मानीकलां से मानीखुर्द को जोड़ने वाले सड़क मार्ग रिपेयरिंग का कार्य शुरू हो गया है। उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के मानीकलां संवाददाता द्वारा सड़क की बदहाली पर खबर प्रकाशित किए जाने के लगभग डेढ़ माह बाद यह कार्य प्रारंभ हुआ है। यह मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती थी। सड़क का काम शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने उत्तरशक्ति समाचार पत्र का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि अब उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और इस समस्या से निजात मिलेगी।
इसी कड़ी में वार्ड नम्बर 10 के जिला पंचायत सदस्य कमालुद्दीन ने विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रियांशु को भी अवगत कराया था ख़बर के प्रकाशन होने के बाद मंगलवार से युद्ध स्तर पर काम शुरू