
शाहगंज(जौनपुर) l विधवा महिला के साथ चार लाख तैतीस हजार की साइबर ठगी, पीड़िता काट रही थाने के चक्कर
शाहगंज(जौनपुर) l विधवा महिला के साथ चार लाख तैतीस हजार की साइबर ठगी, पीड़िता काट रही थाने के चक्कर
शाहगंज(जौनपुर) l पुलिस के लाख प्रयासों और जागरूकता अभियान के बावजूद भोले भाले लोग साइबर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं।और पुलिस भी कोई ठोस प्रभावी कदम नही उठा पा रही है जिससे साइबर क्राइम पर अंकुश लग सके।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नटोली निवासी मंगीता पत्नी स्व. दिनेश राजभर को बीते अगस्त में एक अज्ञात नम्बर से फोन आया और कहा की आपका तीन लाख रुपया पास हो गया और आपके खाते में भेजा जा रहा है।मगर इसके लिए आपको एक स्कैनर भेजा जा रहा है उस पर आप पांच हजार रुपये भेज दीजिये ताकि आगे की प्रासेस पूरा कर आपके खाते में रकम भेजी जा सके।मंगीता से सोचा की उसने कई सरकारी योजनाओं का फार्म भरा है उसी का काल आया है।और वह भेजे गए स्कैनर पर पांच हजार रुपये भेज दिए।इसी तरह उक्त अज्ञात साइबर ठग 76 किस्तों में उक्त विधवा महिला से कुल चार लाख तैंतीस हजार आठ सौ रुपये ठग लिए।अपनी ठगी का अहसास होने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मंगलवार को मंगीता ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की जहां पुलिस ने ऑनलाइन कम्प्लेन की बात कही।
इनसेट में
खाने को पड़े लाले, दो बच्चों को लेकर भटक रही पीड़िता
इस सम्बंध में पीड़िता मंगीता ने कहा की घरों में झाड़ू पोछा कर पाई पाई जोड़ कर पैसे जमा किये थे।अब दो बच्चों की लिखाई पढाई के साथ साथ खाने के भी लाले पड़ गए हैं।